Roorkee News: चार दिन प्रभावित रहेगा ट्रेनों का संचालन
डिवीजन में इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते चार दिनों तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान कुछ ट्रेनों को निरस्त, कुछ को शाॅर्ट टर्मिनेट और रूट डायवर्ट कर चलाया जाएगा।मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि आगामी 15 से 19 फरवरी के मध्य मंडल के बालामऊ में इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य कराए जाने हैं। इस अवधि में ब्लॉक लिया गया है। बताया गया कि इस दौरान लखनऊ- मेरठ राज्यरानी एक्सप्रेस, बरेली- वाराणसी एक्सप्रेस, नई दिल्ली- वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा।इसके अलावा हावड़ा- देहरादून कुंभ एक्सप्रेस ट्रेन को लखनऊ में शाॅर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। अगले दिन यहीं से ट्रेन को वापस चलाया जाएगा। जम्मूतवी- कोलकाता एक्सप्रेस और मेरठ - लखनऊ वंदेभारत एक्सप्रेस को 45 मिनट की देरी से रवाना किया जाएगा। इसके अलावा आनंद विहार टर्मिनस- मुज्जफरपुर एक्सप्रेस ट्रेन और सहरसा - अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेनों को रूट परिवर्तित कर वाया सीतापुर चलाया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 13, 2025, 19:08 IST
Roorkee News: चार दिन प्रभावित रहेगा ट्रेनों का संचालन #TrainOperationsWillBeAffectedForFourDays #SubahSamachar