Raebareli News: कोहरा थाम रहा ट्रेनों की रफ्तार, छह घंटे की देरी से चल रही पंजाब मेल
रायबरेली। ट्रेनों की लेटलतीफी कम नहीं हो रही है। कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है। ठंड में ठिठुरते हुए स्टेशन पर यात्रियों को कई घंटों तक ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। पंजाब मेल छह घंटे की देरी से चल रही है, वहीं पद्मावत, नौचंदी, त्रिवेणी समेत कई ट्रेनें काफी विलंब से आईं। इससे यात्रियों को परेशानी हुई।बुधवार को अमृतसर से हावड़ा जाने वाली गाड़ी संख्या-13006 पंजाब मेल छह घंटे और टनकपुर से सिंगरौली जाने वाली गाड़ी संख्या-15074 त्रिवेणी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से पहुंचीं। ये दोनों गाड़ियां लखनऊ की ओर से आती हैं, जिनके इंतजार में यात्रियों को स्टेशन पर भटकना पड़ा। नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस भी एक घंटे की देरी से पहुंची। कम दूरी वाली गाड़ियोें में प्रतापगढ़ से कानपुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस और लखनऊ से प्रयागराज संगम जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस आधे-आधे घंटे की देरी से आईं। इससे दैनिक यात्रियों को काफी असुविधा हुई।दिल्ली से प्रतापगढ़ जाने वाली गाड़ी संख्या-14208 पद्मावत एक्सप्रेस पौने चार घंटे, सहारनपुर से प्रयागराज संगम जाने वाली गाड़ी संख्या-14512 नौचंदी एक्सप्रेस सवा चार घंटे, सिंगरौली से टनकपुर जाने वाली गाड़ी संख्या-15073 त्रिवेणी एक्सप्रेस एक घंटे, हावड़ा से अमृतसर जाने वाली गाड़ी संख्या-13005 पंजाब मेल दो घंटे की देरी से रायबरेली स्टेशन पहुंची। ये सभी लंबी दूरी की गाड़ियां हैं। स्टेशन अधीक्षक राकेश कुमार का कहना है कि कोहरे की वजह से ट्रेनें देरी से आ रही हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 23:48 IST
Raebareli News: कोहरा थाम रहा ट्रेनों की रफ्तार, छह घंटे की देरी से चल रही पंजाब मेल #Train #SubahSamachar