जहरीली शराब कांड: अब शेष 28 मुकदमों में ट्रायल तेज, समीक्षा शुरू, चार मामलों में जल्द कराया जा सकता है निर्णय
देश-प्रदेश में लंबे समय तक सुर्खियों में रहे अलीगढ़ जिले के बहुचर्चित जहरीली शराब कांड के मुकदमों की सुनवाई तेज कराई जा रही है। 20 जनवरीको एक मुकदमे में निर्णय आने के बाद अब शेष 28 मुकदमों की समीक्षा की जा रही है, जिनमें से चार मुकदमे ऐसे हैं, जो बहस की प्रक्रिया में हैं। उनमें जल्द निर्णय के संकेत हैं। जिले में 27 मई 2021 की देर शाम लोधा के गांव करसुआ से जहरीली शराब कांड की नींव रखी गई। जहां से देर रात एक मौत की खबर आई। सुबह होते-होते जहरीली शराब ने जिले में मौत का तांडव मचाना शुरू कर दिया। पुलिस रिपोर्ट में पोस्टमार्टम के अनुसार जिले भर में एक सप्ताह तक चले क्रम में मौतों की संख्या 106 रही, लेकिन 126 से अधिक मौत जिले में हुईं। इनमें कुछ मौत ऐसी थीं, जिनके शवों के पोस्टमार्टम नहीं हुए। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिनका ट्रायल एक ही न्यायालय एडीजे-14 में चल रहा है। इस कांड में कुल 33 मामले दर्ज हुए थे, जिनमें से अब तक चार मामलों में निर्णय आ चुका है। शेष 28 मामलों में अभियोजन टीम ने समीक्षा शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2026, 12:36 IST
जहरीली शराब कांड: अब शेष 28 मुकदमों में ट्रायल तेज, समीक्षा शुरू, चार मामलों में जल्द कराया जा सकता है निर्णय #CityStates #Aligarh #AligarhCourt #JahriliSharabKand #AligarhSharabKand #AligarhNews #SubahSamachar
