Hamirpur (Himachal) News: बस अड्डा नादौन में बस काउंटर सुविधा न होने से परेशानी

नादौन(हमीरपुर)। बस अड्डा नादौन में काउंटर सुविधा न होने के कारण बस ऑपरेटरों और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बस अड्डे में हर समय बेतरतीब ढंग से बसें खड़ी रहती हैं। जिस कारण यात्रियों को दिक्कतें होती हैं। बस अड्डा में कहीं भी बस रूटों और समयसारिणी को अंकित नहीं है। इस कारण यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए जानकारी नहीं मिल पाती है। वहीं इस बस अड्डा से लाखों रुपये का राजस्व प्राप्त करने वाली नगर पंचायत इस मुद्दे पर मूकदर्शक बनी हुई है। यहां आने तथा जाने वाली बसों के लिए खड़े होने के काउंटरों पर स्थान के नाम अंकित नहीं हैं।यात्रियों में सुरेश, विजय, महिंद्र, गोपाल, संतोष आदि ने कहा कि इस बस अड्डे पर भारी संख्या में ऐसी बसें खड़ी रहती हैं जिनका यहां से चलने का समय भी नहीं हुआ होता है। जिस कारण यहां जाम लगा रहता है। लोगों ने नगर पंचायत से मांग की है कि यहां रूटों का नाम लिख कर काउंटर बनाए जाएं ताकि यात्रियों को भटकना न पड़े। वहीं नगर पंचायत के प्रधान तरुण कपिल ने कहा कि नगर पंचायत की ओर से पुलिस को एक बार फिर से इस समस्या को ठीक करने के लिए कहा जाएगा। इससे पहले भी ज्यादा देर तक खड़ी रहने वाली बसों को बस अड्डे के भीतर पार्क करने की अनुमति नहीं थी। बस रूटों के नाम लिख कर जल्दी ही काउंटर बनाने की व्यवस्था कर दी जाएगी। वहीं इस बारे थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने कहा कि कानून के नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्दी ही बस अड्डे में बिना किसी कारण खड़ी बसों के चालान भी काटे जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Nadaun bus station



Hamirpur (Himachal) News: बस अड्डा नादौन में बस काउंटर सुविधा न होने से परेशानी #NadaunBusStation #SubahSamachar