Siddharthnagar News: 321 बोतल नेपाली शराब के साथ दो गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर। मोहाना पुलिस और एसएसबी 43वीं वाहिनी ने सोमवार रात को दो अलग- अलग मामलों में ककरहवा बाॅर्डर से दो संदिग्धों को सीमा पार करते हुए पकड़ा। इनके कब्जे 321 बोतल नेपाल की शराब बरामद हुई। बताया जा रहा है कि होली में खपाने के लिए वे यह शराब ला रहे थे। पुलिस ने दोनों मामले में आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज करके चालान कर दिया।एसओ मोहाना अनूप कुमार मिश्र ने बताया कि बाॅर्डर पर एसएसबी के साथ चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच इंडो नेपाल बाॅर्डर पिलर संख्या-544 से 100 मीटर पहले ककरहवा बाग से एक संदिग्ध को पकड़ा गया। चेकिंग में उसके कब्जे से 179 शीशी विभिन्न ब्रांड की नेपाली शराब बरामद की गई। पूछताछ में उसकी पहचान रामप्रसाद निवासी मंगरहिया थाना मोहाना के रूप में हुई, जो होली पर बिक्री करने के लिए ला रहा था। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 11, 2025, 23:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: 321 बोतल नेपाली शराब के साथ दो गिरफ्तार #TwoArrestedWith321BottlesOfNepaliLiquor #SubahSamachar