UP: भैस के बाड़े में ऐसी जगह छिपाकर रखे गए नशे के इंजेक्शन, जहां किसी को शक भी न हो...3500 पैकेट बरामद
मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को दो युवकों को पकड़ा है। इनके पास से 3500 नशीले इंजेक्शन और नशीली गोलियां बरामद की हैं। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, यहां से उन्हें जेल भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट चौराहे के समीप पुलिस बल खड़ा था। तभी स्कूटी सवार दो युवक आए और पुलिस को देखकर सकपका गए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे। पुलिस ने उन्हें कुछ दूरी पर जाकर रोक लिया। तलाशी में स्कूटी की डिग्गी से नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आई। यहां पूछताछ में उन्होंने अपने नाम हाईवे थाना क्षेत्र के मायापुरम कॉलोनी निवासी योगेश कुमार और बलराम सिटी निवासी संदीप चौधरी बताया। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो योगेश ने बताया कि संदीप के बलराम सिटी स्थित बाड़े में और नशीले इंजेक्शन रखे हैं। इस पर पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर प्रेम पाठक को सूचना दी। कुछ देर बाद ड्रग इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस और ड्रग विभाग की टीम बलराम सिटी स्थित बाड़े में पहुंची। यहां कंडों के नीचे उन्हें भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बरामद हुए विभिन्न कंपनी के 3500 नशीले इंजेक्शनों की बाजार में 10 लाख रुपये से अधिक कीमत है। पुलिस ने पूरे मामले की वीडियोग्राफी कराई है। कार्रवाई में सहायक पुलिस अधीक्षक गोल्डी गुप्ता, मंडी गेट चौकी प्रभारी विदित कुमार, सावेज चौधरी ने अहम भूमिका निभाई। 250 रुपये में देते हैं इंजेक्शन का सेट थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ में योगेश ने बताया कि दोनों मेडिकल स्वामी है। नशीले इंजेक्शन को एविल इंजेक्शन और सिरिंज के साथ 250 रुपये में बिक्री करते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 00:28 IST
UP: भैस के बाड़े में ऐसी जगह छिपाकर रखे गए नशे के इंजेक्शन, जहां किसी को शक भी न हो...3500 पैकेट बरामद #CityStates #Agra #Mathura #DrugInjections #Medicines #DrugsRecovered #Police #MathuraPolice #CrimeNews #नशेकेइंजेक्शन #दवाएं #नशीलीदवाएंबरामद #पुलिस #SubahSamachar