ठंड का कहर: कानपुर में दो की हार्ट अटैक और एक की ब्रेन अटैक से मौत, बरतें एहतियात
कानपुर मेंजाड़ा बढ़ने के साथ ब्रेन अटैक और हार्ट अटैक के मामले बढ़ गए हैं। हैलट इमरजेंसी में नए साल के पहले दिन ब्रेन अटैक के 35 रोगी भर्ती हुए हैं। इनमें से कुछ के मस्तिष्क में खून का थक्का जमा है और कुछ की नसों से लीकेज हो गया। ऐसे रोगी जिनकी मस्तिष्क की नसों में लीकेज हुआ है, उन्हें न्यूरो सर्जरी विभाग में भर्ती किया गया है। इसके साथ ही कार्डियोलॉजी में हार्ट अटैक के रोगी आए। इंस्टीट्यूट की इमरजेंसी फुल रही। दो रोगियों की हार्ट अटैक से मौत हो गई। एक रोगी की ब्रेन अटैक से मौत हुई है। कई रोगियों को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के न्यूरो साइंसेस विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष सिंह ने बताया कि जाड़ा बढ़ने के बाद ब्रेन अटैक के रोगियों की संख्या दोगुना से अधिक हो गई है। औसत 35 से 40 रोगी प्रतिदिन आ रहे हैं। कुछ रोगियों की ब्रेन अटैक पड़ने के बाद तुरंत मौत हो जाती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 00:29 IST
ठंड का कहर: कानपुर में दो की हार्ट अटैक और एक की ब्रेन अटैक से मौत, बरतें एहतियात #CityStates #Kanpur #UpNews #BrainAttack #HeartAttack #PatientsDied #SubahSamachar