Moradabad: पाकबड़ा में बाइक सवार दो मजदूरों को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार, मजदूरी करने जा रहे थे दोनों

मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात बाइक सवार मजदूरों को गोली मार दी गई, जिसमें दोनों मजदूर घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के उमरी सब्जीपुर गांव निवासी जीशान और जुल्फिकार गांव के अन्य मजदूरों के साथ सीमेंट के गोदाम पर मजदूरी करते हैं। बुधवार देर रात साढ़े तीन बजे बाइक से सीमेंट की बोरियों की ढुलाई का काम करने जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार जीशान और जुल्फिकार गांव में ही नुसरत अली के घर के पास पहुंचे। इसी दौरान मकान के बाहर खड़े नुसरत ने जीशान और जुल्फिकार पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें दोनों मजदूर घायल हो गए। फायरिंग सुनकर आस-पड़ोस के लोग जाग गए। जीशान के छह छर्रे और जुल्फिकार के दो छर्रे लगे हैं। चीख-पुकार की आवाज सुनकर लोग दौड़े और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मोहित चौधरी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने जीशान और जुल्फिकार को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस नुसरत को पकड़कर थाने ले आई। पुलिस ने नुसरत से तमंचा भी बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 18:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Moradabad: पाकबड़ा में बाइक सवार दो मजदूरों को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार, मजदूरी करने जा रहे थे दोनों #CityStates #Moradabad #UpNews #CrimeNews #UpPolice #SubahSamachar