Muktsar: लाॅरेंस बिश्नोई गैंग के दो शातिर गिरफ्तार, पांच अवैध हथियार बरामद; मुक्तसर पुलिस को सफलता
मुक्तसर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो शातिरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच अवैध हथियार बरामद किए।प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों गिरोह की आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल हैं।आरोपियों से 4 पिस्तौल (.32 बोर), एक पिस्तौल (.30 बोर), और पांच अतिरिक्त मैगजीन बरामद की गई हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 12:05 IST
Muktsar: लाॅरेंस बिश्नोई गैंग के दो शातिर गिरफ्तार, पांच अवैध हथियार बरामद; मुक्तसर पुलिस को सफलता #CityStates #Chandigarh-punjab #LawrenceBishnoiGang #IllegalWeapon #MuktsarPolice #SubahSamachar