Etah News: अलग-अलग हादसों में दो की मौत, दो लोग घायल; घरों में मची चीख पुकार
उत्तर प्रदेश के एटा में अलग-अलग हादसों में दो की मौत हो गई है। जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर मिली तो घरों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली है। मामला अवागढ़ थाना क्षेत्र के गांव नगला रूपी की है। गांव निवासी राहुल ने बताया कि उनका छोटा भाई पंकज 25 वर्ष सोमवार की देर शाम दावत खाने नगला गंगा गया था। वहां से पैदल लौट रहा था। रास्ते में पिकअप ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 17:00 IST
Etah News: अलग-अलग हादसों में दो की मौत, दो लोग घायल; घरों में मची चीख पुकार #CityStates #Etah #Agra #UttarPradesh #EtahPolice #SubahSamachar