Mahakal Sawan Sawari 2025:महाकाल के नगर भ्रमण का हर स्वरूप होगा खास, जानें कब किस रूप में दर्शन देंगे महाकाल
विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल हर बार की तरह इस बार भी नगर भ्रमण पर निकलकर अलग-अलग रूपों में भक्तों को दर्शन देंगे। सावन-भादौ माह में बाबा महाकाल की सवारी निकलेगी। इसके लिए प्रशासन और महाकालेश्वर मंदिर समिति नें सारी तैयारी पूरी कर ली है। महाकाल की ये सवारी इस बार 14 जुलाई से लेकर 18 अगस्त तक हर सोमवार को निकाली जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 10, 2025, 12:59 IST
Mahakal Sawan Sawari 2025:महाकाल के नगर भ्रमण का हर स्वरूप होगा खास, जानें कब किस रूप में दर्शन देंगे महाकाल #CityStates #Ujjain #MadhyaPradesh #MahakalRide #ReligiousEvent #BabaMahakalSwaroop #UjjainUtsav #MahakalSawanSawari2025 #SubahSamachar