Ujjain News: नहीं थम रहा संत और पुजारी के बीच महाकाल मंदिर में हुआ विवाद, सीएम योगी तक पहुंची हवा

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में बुधवार, गर्भगृह में दर्शन के दौरान संत के पहनावे और पगड़ी को लेकर महंत महावीर नाथ और पुजारी महेश शर्मा के बीच शुरू हुआ विवाद थमने के बजाय अब 'महा-विवाद' का रूप ले चुका है। यह पहला मौका है जब मंदिर में किसी विवाद की जांच के आदेश दिए जाने के बाद भी मामला शांत होने के बजाय और अधिक गरमा गया है। इस विवाद ने अब स्थानीय दायरे से बाहर राष्ट्रीय स्तर पर संत समाज का ध्यान खींचा है। नाथ संप्रदाय के दो बड़े संत और राजनेता उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राजस्थान के तिजारा से विधायक संत बालक नाथ ने भी इस घटना का संज्ञान लिया है। चूंकि महंत महावीर नाथ भी नाथ संप्रदाय से हैं, इसलिए संप्रदाय के शीर्ष संतों का इस मामले में हस्तक्षेप पुजारी महेश शर्मा के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है। दोनों ही संतों ने मंदिर के पुजारी के व्यवहार की निंदा करते हुए उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की बात की है, जिससे संत समाज का पक्ष और मजबूत हो गया है। ये भी पढ़ें:MP News:डिप्टी CM पहुंचे हमीदिया अस्पताल, कार्बाइन गन से घायलों का जाना हाल,कहा-दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई आमतौर पर महाकालेश्वर मंदिर में जांच के आदेश के बाद मामले शांत हो जाते थे लेकिन इस बार संत समाज का आक्रोश गहरा है। पुजारी महेश शर्मा और महंत महावीर नाथ दोनों ही मुख्यमंत्री कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुजारी महेश शर्मा ने महावीर नाथ पर मंदिर की छवि खराब करने और धक्का देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर और पूर्ण प्रतिबंध की मांग की है। वहीं महंत महावीर नाथ ने पुजारी महेश शर्मा को पद से हटाने की मांग की है। घटना को लेकर देशभर के संत समाज और उज्जैन के मठाधीशों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे के भीतर दोषी पुजारियों पर उचित कार्रवाई कर उन्हें निलंबित नहीं किया गया, तो शुक्रवार को समस्त संत, महात्मा, पुजारीगण एवं भक्तगण महाकाल मंदिर परिसर में धूना लगाकर शांतिपूर्ण धरना देंगे। मंदिर प्रशासन ने इस गंभीर घटना को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की है। मंदिर समिति ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए तीन सदस्यों की जांच टीम बनाई है। यह जांच टीम जल्द ही अपनी रिपोर्ट मंदिर समिति को पेश करेगी, जिसके बाद समिति सीसीटीवी फुटेज और दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर कार्रवाई को लेकर अंतिम निर्णय लेगी। ये भी पढ़ें:Premanand Maharaj:मुस्लिम समाज ने दरगाह पर की संत प्रेमानंद महाराज के स्वस्थ होने की दुआ, चादर चढ़ाई संत समाज का कहना है कि पुजारी महेश शर्मा का व्यवहार संतों की परंपरा का अपमान है, क्योंकि साधु अपनी जटाओं को बांधने के लिए सिर पर फेटा बांधते हैं, जिसका सम्मान किया जाना चाहिए। इस विवाद ने महाकाल मंदिर के धार्मिक वातावरण में तनाव पैदा कर दिया है और अब सबकी निगाहें मंदिर समिति की जांच रिपोर्ट और संत समाज के अगले कदम पर टिकी हैं। इधर श्री महाकाल विद्वत परिषद के प्रमुख आशीष अग्निहोत्री ने कहा कि संत महावीर नाथ द्वारा महाकाल मंदिर के नियमों को तोड़ते हुए गर्भगृह में अवैध तरीके से घुसकर मंदिर के वरिष्ठ पुजारी के साथ अमर्यादित आचरण, गाली-गलौज, धक्का-मुक्की और दुर्व्यवहार किया गया। गर्भगृह में मंत्रों की गूंज होना चाहिए थी, वहां गालियों ओर अपशब्दों से गर्भगृह की पवित्रता को भंग किया गया। यह आचरण धर्म शास्त्र के विरुद्ध ओर निंदनीय है। जिनका मन निर्मल ओर शांत नहीं सकता वो संत नहीं हो सकते। उन्होंने महाकाल मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष और प्रशासक से मांग की है कि ऐसे संत पर प्रतिबंध लगाकर नियमानुसार कार्रवाई की जाए। ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर के महंत महावीर नाथ महाराज नाथ संप्रदाय से आते हैं। उनके गुरु भर्तृहरि गुफा के पीठाधीश्वर योगी पीर महंत रामनाथ महाराज हैं। रामनाथ महाराज ने यूपी के सीएम एवं नाथ संप्रदाय के मुखिया योगी आदित्यनाथ को भी इस पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है। गौरतलब है कि संत महावीरनाथ ने अपने साथ दो से तीन लोगों को लेकर महाकाल गर्भगृह में प्रवेश किया था। उस समय मंदिर के वरिष्ठ पुजारी महेश शर्मा और पुरोहित नीरज शर्मा गर्भगृह में थे। उन्होंने मंदिर के नियम और गर्भगृह की मर्यादा का हवाला देते हुए महावीरनाथ से सिर पर बंधा हुआ फेंटा निकालने का निवेदन किया तो उन्होंने अभद्रता करते हुए गाली-गलौच करना शुरू कर दिया और महेश पुजारी के साथ धक्का मुक्की की, जिसमें महेश पुजारी को गंभीर चोट आई है। इस विवाद की रिकार्डिंग मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 17:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ujjain News: नहीं थम रहा संत और पुजारी के बीच महाकाल मंदिर में हुआ विवाद, सीएम योगी तक पहुंची हवा #CityStates #Ujjain #MadhyaPradesh #MahakalTempleDispute #NathSect #SanctumSanctorum #SaintCommunity #ChiefMinisterAdityanath #SaintBalakNath #DisputeBetweenSaintAndPriest #SubahSamachar