UKSSSC: फरवरी के पहले सप्ताह में जारी होगा रैंकर्स भर्ती परिणाम, सभी पहलुओं पर हो रही जांच पड़ताल
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का रैंकर्स भर्ती परिणाम फरवरी के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा। पेपर लीक विवादों से घिरा हुआ आयोग अब किसी भी स्तर पर चूक नहीं चाहता। दरअसल, आठ भर्तियों की जांच होने के बाद आयोग ने रैंकर्स भर्ती को क्लीनचिट दी थी। Patwari Paper Leak:एसआईटी के हत्थे चढ़ा एक और आरोपी, अब तक 11 आरोपियों की हो चुकी गिरफ्तारी साथ ही इसका परिणाम जल्द जारी करने को कहा था। करीब एक माह होने को है लेकिन आयोग ने रैंकर्स भर्ती का रिजल्ट जारी नहीं किया। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया का कहना है कि चूंकि एक सवाल की वजह से मेरिट में बदलाव हुआ है। लिहाजा, आयोग रिजल्ट जारी करने से पहले इसकी अच्छी तरह से जांच पड़ताल करने में जुटा है। आयोग किसी भी स्तर पर चूक नहीं चाहता। उन्होंने कहा कि थोड़ा देरी हो रही है लेकिन युवाओं की मुराद जल्द पूरी होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2023, 23:47 IST
UKSSSC: फरवरी के पहले सप्ताह में जारी होगा रैंकर्स भर्ती परिणाम, सभी पहलुओं पर हो रही जांच पड़ताल #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Uksssc #RankersRecruitmentResult #RankersRecruitment #Recruitment #Recruitment2023 #उत्तराखंडअधीनस्थसेवाचयनआयोग #SubahSamachar