Una News: बिना सूचना मरम्मत के लिए सारा दिन बंद रहा ऊना संतोषगढ़ मार्ग

ऊना। मंगलवार को ऊना संतोषगढ़ मार्ग सारा दिन बंद रहा। इससे जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। खास बात यह है कि लोक निर्माण विभाग ने इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी। सारा दिन आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मंगलवार को इस मार्ग पर टारिंग का कार्य लोक निर्माण विभाग की ओर से किया गया। मार्ग बंद करने के संदर्भ में किसी भी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी गई और न ही प्रशासन की ओर से कोई इस संदर्भ में जनहित के लिए कदम उठाए गए। कुल मिलाकर विभागीय लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ा। इंतजार करने के बाद भी लोग अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सके और सारा दिन लोक निर्माण विभाग और प्रशासन को कोसते रहे। लोगों का कहना है कि इससे पहले भी सड़कों की मरम्मत होती आई है। लेकिन लोग निर्माण विभाग प्रशासन के माध्यम से जनहित के लिए सूचना जारी करता था ताकि समय रहते आम जनता व्यवस्था कर सके। मंगलवार को जो दृश्य देखने को मिला है, उससे आम जनता में लोक निर्माण विभाग और प्रशासन की कार्य प्रणाली के प्रति गहरा रोष व्याप्त रहा। सचित्र

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 20:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: बिना सूचना मरम्मत के लिए सारा दिन बंद रहा ऊना संतोषगढ़ मार्ग #UnaSantoshgarhRoadRemainedClosedForRepairsForTheWholeDayWithoutAnyNotice #SubahSamachar