Chamba News: सिहुंता, छलाड़ा में अघोषित बिजली कटों से कारोबार प्रभावित
डाकघर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन न मिल पाने से निराश लौट रहे लोगसीएम से सिहुंता कस्बे के लोगों ने सीएम से उठाई समस्या समाधान की मांगसंवाद न्यूज एजेंसी सिहुंता (चंबा)। सिहुंता और छलाड़ा पंचायतों में बिजली के अघोषित कटों से उपभोक्ता परेशान हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि क्षेत्र में बोर्ड कर्मी बिना पूर्व सूचना के बिजली सप्लाई बंद कर देते हैं। इस कारण छोटे उद्योगों और व्यापारियों का कामकाज प्रभावित हो रहा है। इतना ही नहीं बुजुर्ग लोग अपनी सामाजिक सुरक्षा पेंशन लेने के लिए डाकघर में घंटों तक बिजली आने का इंतजार कर वापस घर लौट रहे हैं। कुल मिलाकर क्षेत्र के ग्रामीण बिजली बोर्ड की इस प्रकार की कार्यप्रणाली से खासे परेशान हैं। ग्रामीणों में महिंद्र कुमार, शेखर कुमार, सुरेंद्र कुमार, राम चंद, मनीष कुमार, बलदेव सिंह, कुलदीप सिंह, जैसी सिंह, संदीप कुमार, मनोज कुमार, अनमोल, अजय कुमार, कुलदीप कुमार, सोहेल कुमार, विनोद, शम्मी ने बताया कि बिजली बीच-बीच में गुल हो जाने पर ऑनलाइन कार्य ठप पड़ जाता है। इतना ही नहीं, क्षेत्र में विभागीय कार्य करवाने के लिए पहुंचने वाले लोगों को भी निराश होकर घरों को लौटना पड़ता है। सिहुंता कस्बा के लोगों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को को निर्देश जारी किए जाएं कि लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए बार-बार बिजली को बिना किसी पूर्व सूचना के बंद न किया जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 17:00 IST
Chamba News: सिहुंता, छलाड़ा में अघोषित बिजली कटों से कारोबार प्रभावित #UnannouncedPowerCutsAffectBusinessesInSihuntaAndChhalada #SubahSamachar