Gurugram News: टेनिस प्रतियोगिता में अंडर-17 की टीम ने जीता स्वर्ण

गुरुग्राम। 69वीं एसजीएफआई के टेनिस प्रतियोगिता में जिले की बालिका वर्ग की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। अंडर-17 बालिका वर्ग में आनंदिता उपाध्याय, इहा जोशी, समायरा कोहली, सिमर गिल और आविका श्योराण ने बेहतरीन तालमेल और दमदार खेल का प्रदर्शन किया। इन खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के हर चरण में विपक्षी टीमों को कड़ी टक्कर दी और फाइनल में शानदार जीत दर्ज करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। जिला सहायक शिक्षा अधिकारी जगदीश अहलावत ने इस सफलता पर खुशी जताई और कहा कि यह जीत जिले की बेटियों की मेहनत, अनुशासन और लगन का नतीजा है। खिलाड़ियों का कहना है कि यह स्वर्ण पदक उनके लिए सिर्फ एक जीत नहीं बल्कि भविष्य में देश का प्रतिनिधित्व करने की नई जिम्मेदारी भी है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 17:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: टेनिस प्रतियोगिता में अंडर-17 की टीम ने जीता स्वर्ण #Under-17TeamWinsGoldInTennisCompetition #SubahSamachar