Panchkula News: मांगों को लेकर मोहाली में डीपीआई एलीमेंट्री से मिले बेरोजगार अध्यापक

संवाद न्यूज एजेंसी अमृतसर। लंबे समय से नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे बेरोजगार शारीरिक शिक्षा अध्यापक यूनियन की ओर से 2000 पीटीआई पदों की शीघ्र अधिसूचना जारी करने की मांग को लेकर मोहाली में डीपीआई एलीमेंट्री हरकीरत कौर को शिष्टमंडल ने मांग पत्र सौंपा। यूनियन के पंजाब प्रधन सौरब राय ने बताया कि 2000 पीटीआई अध्यापकों की भर्ती में बीपीई/बीपीईएस (तीन वर्षीय), बीपीएड (चार वर्षीय), बीपीएड (एक वर्षीय), बीपीएड (दो वर्षीय) पाठ्यक्रमों को शामिल किया जाए। इसके अलावा भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी के कारण 37 वर्ष से अधिक आयु के कई युवाओं को इन पदों पर प्रति वर्ष आयु सीमा में छूट दी जाए, ताकि वे भी इन पदों का फॉर्म भर सकें और उन्हें भी रोजगार पाने का मौका मिल सके। उन्होंने बताया कि आज से पहले पंजाब में शिक्षकों की भर्ती के लिए कभी भी शारीरिक दक्षता परीक्षा नहीं ली गई। जिसके आधार पर 2000 पीटीआई (एलिमेंट्री कैडर) की भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा न ली जाए। इन पदों में खेल ग्रेडेशन की शर्त हटाई जाए, क्योंकि सरकार पंजाब के खिलाड़ियों के लिए हर पद में 2% आरक्षण देती है। यह शर्त केवल खेल वर्ग से संबंधित रखी जाए। यह शर्त सामान्य वर्ग पर लागू न हो। इस अवसर पर अजय कुमार, यादविंदर सिंह, रमन कुमार आदि नेता मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 21:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: मांगों को लेकर मोहाली में डीपीआई एलीमेंट्री से मिले बेरोजगार अध्यापक #UnemployedTeachersMetDPIElementaryInMohaliRegardingTheirDemands #SubahSamachar