Jaunpur News: किरतापुर गांव में बोलेरो छोड़कर भाग गए
धर्मापुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के कीर्तापुर गांव में जौनपुर-केराकत मार्ग पर स्थित अनिल यादव के घर के पास बुधवार की भोर में लगभग तीन बजे कुछ लोग अपनी बोलेरो चालू हालत में ही छोड़कर गायब हो गए। काफी देर तक किसी के नहीं आने पर धीरे-धीरे लोगों में दहशत फैलने लगी। गांव के लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। मौके पर डायल 112 और जफराबाद थाने की पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने काफी देर तक बोलेरो के मालिक की तलाश की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं लगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 23:48 IST
Jaunpur News: किरतापुर गांव में बोलेरो छोड़कर भाग गए #Bolero #SubahSamachar