Aligarh News: अराजक तत्वों ने ट्रांसफॉर्मर में लगा दी आग, केबल जली

अलीगढ़ शहर की बैंक काॅलोनी पला रोड सासनीगेट पर रखे ट्रांसफॉर्मर पर किसी अराजक तत्व ने भूसा व कूड़ा डालकर आग लगा दी। इससे ट्रांसफॉर्मर की केबल जल गई। घटना के बाद संबंधित इलाकों में करीब डेढ़ घंटे आपूर्ति ठप रही। बिजली विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर केबल को बदलकर आपूर्ति को सुचारू करा दिया। अधीक्षण अभियंता राहुल बाबू कटियार ने बताया कि किसी अराजक तत्व ने जानबूझकर ट्रांसफॉर्मर में आग लगा दी थी। समय रहते आग को बुझा लिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 14, 2025, 12:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aligarh News: अराजक तत्वों ने ट्रांसफॉर्मर में लगा दी आग, केबल जली #CityStates #Aligarh #Transformer #Fire #BankColonyAligarh #AligarhNews #PalaRoadAligarh #SubahSamachar