UP: युवक को घर से बुलाकर ले गए और बाग में गला दबाकर मार डाला, पत्नी को भी पीटा
सुल्तानपुर के चांदा कोतवाली अंतर्गत ढाकापुर गांव में राजकुमार नामक युवक की बीती रात मौत हो गई। परिजनों ने गांव के ही कुछ युवकों पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की बहन बबिता ने बताया कि गांव के कुछ युवक रात में राजकुमार को बुलाकर अपने साथ ले गए थे। घर से कुछ दूरी पर स्थित एक बाग में उनके बीच झगड़े की जानकारी मिली। बबिता के अनुसार, जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि आरोपियों ने राजकुमार का गला दबा रखा था। परिजनों ने किसी तरह राजकुमार को आरोपियों से छुड़ाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा ले गए। वहां से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई शिवकुमार ने बताया कि आरोपियों के साथ उनका पुराना भूमि विवाद चल रहा था। राजकुमार की मां सावित्री ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि गोदाम पर राशन का सामान उतारने को लेकर पूर्व में हुए विवाद के चलते विपक्षियों ने राजकुमार को लात-घूंसों और जूतों से मारा फिर गला दबाकर जमीन पर पटक दिया। जब राजकुमार का भाई और पत्नी उसे बचाने के लिए दौड़े तो उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी गई। बीचबचाव के दौरान राजकुमार की पत्नी को भी पीटने का आरोप है। सीओ लंभुआ ने बताया कि तहरीर के आधार पर राम चन्द्र, श्याम चन्द्र, लक्की यादव और महावीर निवासी दौदापुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गांव में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 10:45 IST
UP: युवक को घर से बुलाकर ले गए और बाग में गला दबाकर मार डाला, पत्नी को भी पीटा #CityStates #Lucknow #Sultanpur #SultanpurNews #CrimeInSultanpur #CrimeInUttarPradesh #SubahSamachar