UP: अखिलेश यादव बोले- शंकराचार्य और साधु-संतों को गंगा स्नान के लिए रोका जाना सबसे बड़ा अधर्म
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा अधर्म के रास्ते पर है। शंकराचार्य और साधु-संतों को गंगा स्नान से रोका जाना सबसे बड़ा अधर्म है। उन्होंने कहा कि शंकराचार्य का पूरा सम्मान होना चाहिए। उनके पक्ष में पूरे देश के साधु-संत और सनातन धर्म के लोग खड़े हैं। आरोप लगाया कि सरकार अधिकारियों पर दबाव डाल कर शंकराचार्य को नोटिस भेजवा रही है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर जनेश्वर मिश्र पार्क में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के बाद अखिलेश ने कहा कि सरकार अगर किसी साधु-संत और शंकराचार्य का अपमान करेगी तो समाजवादी पार्टी उसके विरोध में खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार शंकराचार्य से प्रमाणपत्र मांग रही है, अगर कोई मुख्यमंत्री से योगी होने का प्रमाण-पत्र मांग ले तो क्या वे देंगे। उनके पास योगी होने का क्या प्रमाण है। पूंजीवादी सिद्धांतों को बढ़ावा दे रही अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा देश में साम्प्रदायिक और पूंजीवादी सिद्धांतों को बढ़ावा दे रही है। उनके पक्ष में कार्यक्रम और कानून बना रही है। देश में अमीर और गरीब की खाई बढ़ती जा रही है। ऐसे समय में समाजवादियों और जनेश्वर मिश्र का आंदोलन याद आता है। उन्होंने समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि समाजवादी लोग बाबा साहब डॉ.अम्बेडकर के विचारों, डॉ. लोहिया के सिद्धान्तों, नेताजी मुलायम सिंह यादव के संघर्ष और जनेश्वर मिश्र के आंदोलन को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं। दूसरी तरफ जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर प्रदेश के सभी जनपदों तथा अन्य राज्यों में समाजवादी पार्टी द्वारा श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन कर उनके व्यक्तित्व एवं समाजवादी आंदोलन में उनकी भूमिका पर चर्चा की गई। श्रद्धांजलि सभा के बाद जब अखिलेश यादव वापस लौटने लगे तब उन्होंने पार्क के एक हिस्से में बड़ी संख्या में बच्चों की भीड़ देखकर गाड़ी रोक दी और पैदल ही उनके बीच पहुंच गये। बच्चे स्प्रिंग डल कालेज कानपुर रोड ब्रांच के थे। उन्होंने बच्चों को बिस्कुट दिए। अखिलेश ने कहा पार्क में जब पिकनिक मनाते हंसते-गाते बच्चों से मिला, तो लगा हमने खुशियों के फूल खिलाने के लिए जनेश्वर मिश्र पार्क के रूप में जो कोशिश की थी, वो सफल रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2026, 17:25 IST
UP: अखिलेश यादव बोले- शंकराचार्य और साधु-संतों को गंगा स्नान के लिए रोका जाना सबसे बड़ा अधर्म #CityStates #Lucknow #UpNewsToday #SubahSamachar
