UP: अयोध्या की दीपोत्सव से दोनों डिप्टी सीएम ने किया किनारा, केशव प्रसाद मौर्या ने जारी किया पत्र; जानिए वजह

अयोध्या में आज भव्य दीपोत्सव मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 29लाख दिये जलाकर एक नया रिकॉर्ड बनाने की कोशिश होगी। इस कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तय कार्यक्रम के अनुसार अयोध्या पहुंच गए हैं और कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, प्रदेश सरकार के दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक इस आयोजन में नहीं जा रहे हैं। ऐसी खबरें आ रही हैंकि सभी अखबारों में प्रकाशित विज्ञापनों में कृषि मंत्रीसूर्य प्रताप शाही और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का नाम तो है पर दोनों डिप्टी सीएम का नहीं। इसलिए दोनों ने न जाने का फैसला किया है। हालांकि, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यालय से प्राप्त पत्र में अपहरिहार्य कारणों से दौरा रद्द किए जाने की बात कही गई है। दीपों की अलौकिक आभा में नहाएगी अयोध्या बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में रामनगरी अयोध्या इस बार दीपों की ऐसी अलौकिक आभा में नहाएगी, जो पूरी दुनिया के लिए मिसाल बनेगी। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह के निर्देशन में दीपोत्सव-2025 को ऐतिहासिक स्वरूप दिया गया है। इस आयोजन में 33 हजार वालंटियर्स की मदद ली गई है। जो 26 लाख 11 हजार एक सौ एक दीयों को प्रज्ज्वलित कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे। 56 घाटों पर जगमगाएंगे दीये, 75 सदस्यीय टीम कर रही गणना सरयू तट के 56 घाटों पर विश्वविद्यालय की 2,000 से अधिक सदस्यों की टीम तैनात है। दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो. संत शरण मिश्र ने बताया कि 28 लाख से अधिक दीए बिछाए जा चुके हैं। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम द्वारा घाटवार दीयों की गणना की जा रही है। घाट संख्या-10 पर विश्वविद्यालय के वालंटियर्स ने 80 हजार दीयों से स्वास्तिक का विशाल प्रतीक बनाकर शुभता का संदेश दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 15:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: अयोध्या की दीपोत्सव से दोनों डिप्टी सीएम ने किया किनारा, केशव प्रसाद मौर्या ने जारी किया पत्र; जानिए वजह #CityStates #Lucknow #Ayodhya #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #Deepotsav2025 #Deepotsav2025Ayodhya #SubahSamachar