यूपी: दिवाली पर रामलला के दरबार पहुंचे सीएम योगी, हनुमानगढ़ी का भी लिया आर्शीवाद; प्रदेशवासियों को दी बधाई

भव्य दीपोत्सव संपन्न होने और नया विश्व कीर्तिमान स्थापित होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की सुबह संकट मोचन हनुमानगढ़ी का दर्शन किया। यहां उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हुए श्रीराम भक्त हनुमान से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की। मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी मंदिर के गद्दीनशीन महंत प्रेमदास से भी मुलाकात की।मुख्यमंत्री के आगमन पर मंदिर परिसर “जय श्रीराम” के उद्घोष से गूंज उठा। संतों और पुजारियों ने पारंपरिक विधि से उनका स्वागत किया। श्रीरामलला के दरबार में लगाई हाजिरी हनुमानगढ़ी से निकलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे श्रीराम जन्मभूमि परिसर पहुंचे। यहां उन्होंने प्रभु श्रीरामलला के दरबार में हाजिरी लगाई, आरती उतारी और मंदिर की परिक्रमा की। राम दरबार में दर्शन-पूजन के बाद किया श्रद्धालुओं का अभिवादन मुख्यमंत्री ने राम दरबार में भी दर्शन-पूजन कर प्रदेश की उन्नति और जनकल्याण की प्रार्थना की। दर्शन के उपरांत जब वे मंदिर परिसर से बाहर निकले तो श्रद्धालुओं ने जयघोष के साथ उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया और बच्चों को आशीर्वाद दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 10:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: दिवाली पर रामलला के दरबार पहुंचे सीएम योगी, हनुमानगढ़ी का भी लिया आर्शीवाद; प्रदेशवासियों को दी बधाई #CityStates #Lucknow #Ayodhya #UttarPradesh #AyodhyaDeepotsav2025 #AyodhyaLiveUpdates #ShriRamRajtilak #CmYogiAdityanath #RamkathaParkAyodhya #RamDarbarCeremony #AyodhyaFestival2025 #DeepotsavCelebration #AyodhyaNewsToday #RamRajyaTheme #SubahSamachar