यूपी: प्रदेश की राजधानी में आठ लाख लोगों को मिलेगा नया घर, एलडीए लाएगा तीन आवासीय योजनाएं; जानिए पूरी डिटेल
एलडीए शहर में तीन नई आवासीय योजनाएं लाने वाला है, जिनमें करीब आठ लाख लोगों को आशियाना मिलेगा। ये योजनाएं मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत विकसित की जाएंगी, जिसके लिए बजट शासन से मिलेगा। एलडीए ने इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि एलडीए सीमा क्षेत्र के अंदर तीन नई आवासीय योजनाएं लाई जाएंगी। इनमें पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और आगरा एक्सप्रेसवे के किनारे 1800- 1800 एकड़ और मोहनलालगंज में जेल के पीछे 1200 एकड़ में योजना लाई जाएगी। इन योजनाओं के लिए धनराशि शासन से मांगी जाएगी। इन योजनाओं के आने से कई लाख लोगों को आवासीय सुविधा मिलेगी। वीसी ने बताया कि मोहान रोड पर अनंत नगर योजना को रामनवमी पर लांच करने की योजना है। इसके लिए तैयारी चल रही है। यहां पर जमीन की कीमत करीब 41000 रुपये प्रति वर्ग मीटर रहेगी। फ्री होल्ड शुल्क अलग रहेगा। लांचिंग के मौके पर 334 प्लॉटों के लिए पंजीकरण खेाला जाएगा। वीसी ने यह भी कहा कि बीकेटी योजना के लिए भी जमीन जुटाने की कार्यवाही शुरू होगी। कई साल से फंसी प्रबंधन नगर योजना भी लांच की जाएगी। इस पर भी काम चल रहा है। ग्रीन कॉरिडोर प्रोजेक्ट के बाद यह योजना काफी महत्वपूर्ण हो गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 03, 2025, 07:12 IST
यूपी: प्रदेश की राजधानी में आठ लाख लोगों को मिलेगा नया घर, एलडीए लाएगा तीन आवासीय योजनाएं; जानिए पूरी डिटेल #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LdaLandInLucknow #LdaPlot #FlatInLucknow #HouseInLucknow #SubahSamachar