UP News : परिषदीय स्कूलों में आज गुरु गोविंद सिंह जयंती का अवकाश, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 29 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह जयंती का अवकाश घोषित किया है। परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि बृहस्पतिवार को परिषदीय विद्यालयों के साथ परिषद से मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों में अवकाश रहेगा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को गुरु गोबिन्द सिंह की जयन्ती की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि लोग कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभी सावधानियां बरतते हुए गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती मनाएं। उन्होंने कहा कि गुरु गोबिन्द सिंह ने समाज को सत्य, न्याय, धर्म और भलाई के लिए प्रेरित किया। जुल्म, अन्याय, अत्याचार के विरुद्ध आगे बढ़कर उन्होंने नेतृत्व प्रदान किया। उन्होंने कहा कि गुरु जी ने समाज के उपेक्षित वर्ग के लोगों को समाज की मुख्य धारा में शामिल कर सामाजिक समरसता का वातावरण बनाने का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। समाज को उनके बताए रास्ते पर चलकर देश और समाज के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2022, 00:58 IST
UP News : परिषदीय स्कूलों में आज गुरु गोविंद सिंह जयंती का अवकाश, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं #CityStates #Lucknow #UpNews #LucknowNews #गुरुगोविंदसिंहजयंती #GuruGovindSinghJayanti #SubahSamachar