UP News : आयुष काउंसिलिंग के लिए अब 15 तक होगा नामांकन, चार फरवरी तक चलेगी काउंसिलिंग
उत्तर प्रदेश के आयुष कॉलेजों में चल रही काउंसिलिंग की समय सारणी बदल दी गई है। छात्रों को ज्यादा वक्त देने के लिए अब 15 जनवरी तक नामांकन और धरोहर राशि जमा किया जा सकेगा। पहले चरण की काउंसिलिंग 27 जनवरी केबजाय अब चार फरवरी को शाम पांच बजे खत्म होगी। । प्रदेश में आयुर्वेद (बीएएमएस), होम्योपैथी (बीएचएमएस), यूनानी (बीयूएमएस) कोर्स में राजकीय एवं निजी कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसिलिंग सात जनवरी से शुरू हो गई है। पहले ऑनलाइन पंजीयन एवं धरोहर राशि जमा करने का समय सात जनवरी से 11 जनवरी को रात 11.59 बजे तक निर्धारित किया गया था। तीन दिन की काउंसिलिंग में कई तरह की तकनीकी समस्या भी सामने आई। कहीं फीस जमा न होने तो कहीं पंजीयन में समस्या आने की शिकायतों को देखते हुए पहले चरण की काउंसिलिंग का समय बढ़ा दिया गया है। यूपी आयुष यूजी ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रथम चरण की नई समय सारणी के मुताबिक अब आनलाइन पंजीयन और धरोहर राशि 15 जनवरी को रात 11.59 बजे तक जमा किया जा सकेगा। इसी तरह ऑनलाइन च्वाइस भरने की तिथि 18 से 21 जनवरी, सीट आवंटन सूची प्रकाशन 22 जनवरी को शाम पांच बजे, नोडल सेंटर पर मूल अभिलेखों के सत्यापन का समय 24 जनवरी से 29 जनवरी तक रखा गया है। 26 जनवरी को अवकाश रहेगा। आवंटन पत्र डाउनलोड करने एवं आवंटित कॉलेज में दाखिले की तिथि 25 से एक फरवरी शाम पांच बजे तक रखा गया है। एक फरवरी को रात 11.59 बजे तक अपग्रेडेशन के लिए सहमति भरी जा सकेगी। अपग्रेडेशन का परिणाम दो फरवरी को दोपहर एक बजे जारी होगा और दाखिले की अंतिम तिथि चार फरवरी को शाम पांच बजे तक रखी गई है। आयुष विभाग के विशेष सचिव सुखलाल भारती ने बताया कि छात्रों को ज्यादा वक्त देने के लिए समय सारणी में बदलाव किया गया है। सहायता के लिए कंट्रोल रूम काउंसिलिंग के दौरान आ रही समस्या को देखते हुए कंट्रोल रूम बनाया गया है। आयुष विभाग के विशेष सचिव सुखलाल भारती ने छात्रों से अपील की है कि पंजीयन से लेकर अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाने में किसी तरह की समस्या हो तो काउंसिलिंग बेवसाइट पर दिए गए दोनों नंबरों पर कॉल करके जानकारी ली जा सकती है। व्हाट्सअप नंबर पर छात्र नीट के रोलनंबर भेजकर अपनी समस्या बता सकते हैं। रोल नंबर और समस्या लिखकर भेजने से उसकी जांच की जाएगी और जहां दिक्कत होगी, उसका समाधान कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जानकारी केलिए 7376520591 या 7376524687 पर काल करके अथवा व्हाट्सअप करके जानकारी ली जा सकती है। इसी तरह मेल आईडी [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2023, 23:57 IST
UP News : आयुष काउंसिलिंग के लिए अब 15 तक होगा नामांकन, चार फरवरी तक चलेगी काउंसिलिंग #CityStates #Lucknow #SubahSamachar