ड्रोन का डर: सिद्धार्थनगर में बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर चलेगा राष्ट्रद्रोह का केस, अयोध्या में भी रही दहशत

देर रात में ड्रोन उड़ाए जाने की वजह से बढ़ी दहशत के बीच प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। बुधवार देर रात ड्रोन संचालकों के साथ बैठक में डीएम डॉ. राजा गणपति आर. ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना प्रशासन की अनुमति के ड्रोन उड़ाने वालों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज कराया जाए। उन्होंने कहा कि 24 घंटे के भीतर सभी ड्रोन संचालक स्थानीय थाने में अपना विवरण दर्ज करा दें, विवरण नहीं दर्ज कराने वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा। बृहस्पतिवार की रात भी शोहरतगढ़ समेत अन्य क्षेत्रों ड्रोन उड़ते नजर आए, इससे गांवों में दहशत रही। जनपद में ड्रोन की वजह से बढ़ती हलचलों के बीच डीएम की अध्यक्षता में बुधवार देर रात बैठक हुई। इसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कुछ ड्रोन संचालक भी शामिल हुए। बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश ड्रोन प्रचालन सुरक्षा नीति-2023 के निर्देश दिए गए कि सभी ड्रोन संचालक 24 घंटे के भीतर स्थानीय थाने में अपना विवरण दर्ज कराएं। प्रशासन के आंकड़ों के मुताबिक जिले में 146 ड्रोन संचालक हैं। सभी थानेदारों को भी निर्देश दिए गए कि अपने क्षेत्र के सभी ड्रोन संचालकों के नाम, पता, मोबाइल नंबर, केंद्र या राज्य सरकार द्वारा निर्गत पहचान पत्र, ड्रोन पायलट के रूप में पंजीकृत संख्या, ड्रोन का निर्माण एवं यूनिक आईडी संख्या, ड्रोन संचालन का प्रस्तावित क्षेत्र, ड्रोन संचालन का उद्देश्य आदि का ब्योरा दर्ज कराएं। यदि ड्रोन संचालक 24 घंटे के भीतर ब्योरा थाने में नहीं दर्ज कराते हैं तो उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाए। इसके साथ ही डीएम ने जनपद के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे ड्रोन के सम्बन्ध में किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और अगर कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारी और उप जिलाधिकारी को सूचना दें। ऐसे मामलों की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। उधर, बृहस्पतिवार को बस्ती की सीमा पर स्थित घुमची गांव में एक किसान के खेत में ड्रोन पड़ा मिलने पर अज्ञात के खिलाफ ड्रोन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। डुमरियागंज क्षेत्र में खौफ, लगातार हो रही चोरियों से लोग परेशान : डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में इन दिनों चोरी के मामले बढ़ गए हैं, जिससे लोगों में दहशत है। चोरों के आतंक के बीच पिछले कुछ दिन से रात में आसमान में उड़ते संदिग्ध ड्रोन भी देखे जा रहे हैं, इससे ग्रामीणों की चिंता और बढ़ा गई है। ये ड्रोन मन्नीजोत, धनुहरी, खुरपहवा और चौखड़ा आदि गांवों में देखे गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जिन जगहों पर ड्रोन देखे गए उसके अगले दिन उन्हीं जगहों पर चोरी हुई। लोग लाठी-डंडे लेकर रात में पहरा दे रहे हैं। रतजगा करते रहे ग्रामीण बांसीक्षेत्र के कई गांवों में बुधवार की रात ड्रोन उड़ने की सूचना मिली। ग्रामीणों ने पुलिस को भी सूचना दी। क्षेत्र के सहजी, बेलबनवा, गोठवा घाट, मऊ, जालहेखोर गोठवा, मऊ,पीपरा , जिगनिहवा ,निविहवा, सिघोरीया, धूसिया, मेंचुका आदि गांवों से रात आठ बजे से ग्यारह बजे तक ड्रोन मंडराने की सूचना मिली। लोगों का यह भी कहना है कि ड्रोन की संख्या एक से अधिक होती है। क्षेत्र निवासी दिलिप, गिरिजेश व इरफान का कहना है कि उन लोगों ने ड्रोन उड़ते देखा। गांव के लोग रतजगा कर घर की रखवाली करते रहे। कैमरा संचालकों की हुई बैठक कोतवाल संतोष कुमार तिवारी ने ड्रोन कैमरा चलाने वालों के साथ बृहस्पतिवार को कोतवाली में बैठक कर बिना अनुमति के ड्रोन न उड़ाने की हिदायत दी। यह भी कहा कि जिनके पास भी ड्रोन कैमरा है वह अपना रजिस्ट्रेशन कोतवाली में करा लें। उन्होंने कहा कि आदेश की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई होगी। बैठक में महेंद्र कुमार श्रीवास्तव, संजय रावत, विजय कुमार, रविंद्र गौतम आदि शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 01:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ड्रोन का डर: सिद्धार्थनगर में बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर चलेगा राष्ट्रद्रोह का केस, अयोध्या में भी रही दहशत #CityStates #Siddharthnagar #Drone #SubahSamachar