UP: टूटी धर्म की दीवार... एक दूसरे के हुए शहरुन खान और मोनू पासी, बोले- अब हमेशा साथ रहेंगे

अमेठी केमुसाफिरखाना की रहने वाली शहरुन खान ने सुल्तानपुर निवासी मोनू पासी संग नया जीवन शुरू किया है। शहरुन ने अपने फैसले को स्वीकार करते हुए साथ निभाने की बात कही और आगे मोनू पासी नाम से जीवन जारी रखने की इच्छा जताई। पूरे घटनाक्रम पर क्षेत्र में चर्चा जरूर है, पर माहौल सामान्य बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों ने पहले न्यायालय में वैवाहिक प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद वे गंगा स्नान के लिए गए। इसी क्रम में गौरीगंज स्थित सागर आश्रम में हुए अनुष्ठान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। वीडियो में आश्रम परिसर में वैवाहिक विधि और पीठाधीश्वर मोनी स्वामी की मौजूदगी दिखाई देती है। अमर उजालावीडियो की पुष्टि नहीं करता है। ये भी पढ़ें - यूपी में कटेंगे तीन करोड़ वोटरों के नाम: चुनाव आयोग का निर्देश, मतदाता सूची से हटाए गए नामों की दोबारा जांच करें ये भी पढ़ें - यूपी: संदिग्ध पाकिस्तानियों को भारतीय नागरिकता देने की साजिश नाकाम, देश भर से इस तरह से जुड़ी रहीं कड़ियां; जानिए पूरी कहानी आश्रम में मौजूद लोगों के अनुसार, वैवाहिक प्रक्रिया शांतिपूर्वक पूरी हुई। नवदंपति ने अनुष्ठान के बाद पीठाधीश्वर से आशीर्वाद प्राप्त किया। स्वामी ने उन्हें संयम, सम्मान और समझ के साथ वैवाहिक जीवन आगे बढ़ाने की सीख दी। स्थानीय लोगों ने इस विवाह को दोनों का व्यक्तिगत निर्णय मानते हुए सामान्य प्रतिक्रिया दी। क्षेत्र में किसी प्रकार की असामान्य स्थिति नहीं दिखी। लोगों का कहना था कि जीवन से जुड़े निर्णय व्यक्ति स्वयं तय करता है और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखना आवश्यक है। मोनू पासी ने कहा कि उन्होंने सोच-विचार कर यह कदम उठाया है। मोनू पासी ने भी जिम्मेदारी निभाने और आपसी सम्मान बनाए रखने का भरोसा दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 11:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: टूटी धर्म की दीवार... एक दूसरे के हुए शहरुन खान और मोनू पासी, बोले- अब हमेशा साथ रहेंगे #CityStates #Lucknow #Amethi #UttarPradesh #AmethiNews #UpNews #SubahSamachar