UP: खग्रास चंद्र ग्रहण सात को, पूरे देश में दिखेगा, रात 9:57 बजे से होगा शुरू, भूलकर भी न करें ये काम
भाद्रपद शुक्ल पक्ष पूर्णिमा रविवार सात सितंबर को खग्रास चंद्र ग्रहण लगेगा। भारतीय समयानुसार ग्रहण का रात 9:57 बजे से शुरू होगा और देर रात 1:27 बजे तक रहेगा। ग्रहण की कुल अवधि 3:31 घंटे रहेगी। यह ग्रहण पूरे भारत सहित एशिया, यूरोप, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में दृष्टिगोचर होगा। ज्योतिषाचार्य पं. दीपक बद्री प्रसाद पांडे के अनुसार यह ग्रहण पूर्व भाद्रपद नक्षत्र व कुंभ राशि पर पड़ रहा है। अतः जिन जातकों की राशि अथवा नक्षत्र इससे संबद्ध है, उनके लिए यह समय कष्टकारी सिद्ध होगा। गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए तथा ग्रहण दर्शन से बचना चाहिए। सूतक काल दोपहर 12:52 बजे से शुरू हो जाएगा। इस अवधि में भोजन, पूजन और शुभ कार्य करना निषिद्ध रहेंगे। केवल वृद्ध, बीमार और छोटे बच्चों को रात्रि तक हल्का अहार ग्रहण करने की अनुमति है। ज्योतिषाचार्य पंडित पीएन द्विवेदी के अनुसार यह ग्रहण मेष के लिए लाभदाई, वृष के लिए सुखदाई, मिथुन के लिए मानभंग, कर्क के लिए धनहानि, सिंह के लिए शारीरिक कष्टकारी, कन्या के लिए सुखपूर्ण, तुला के लिए चिंताजनक, वृश्चिक के लिए व्यथाकारी, धनु के लिए धनलाभ, मकर के लिए क्षतिपूर्ण, कुंभ के लिए प्राण संकट, मीन के लिए हानिपूर्ण साबित होगा। उन्होंने बताया कि जिन राशियों के लिए ग्रहण अशुभ है वह चंद्रमा की शांति हेतु दान करें। इसमें सवा मीटर सफेद रेशमी कपड़ा, सवा किलो चावल, 250 ग्राम चीनी, एक सफेद फूल और इच्छा अनुसार दक्षिणा मंदिर के पुजारी को अर्पित करने से दुष्प्रभाव कम होंगे। विशेष सावधानियां ग्रहण काल में भोजन न करें, धागा न डालें, फल न काटें और मूर्तियों का स्पर्श न करें। गर्भवती महिलाएं गेरू का लेप करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 20:49 IST
UP: खग्रास चंद्र ग्रहण सात को, पूरे देश में दिखेगा, रात 9:57 बजे से होगा शुरू, भूलकर भी न करें ये काम #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #LunarEclipse #TotalLunarEclipse #SubahSamachar