Uttarakhand Corona: ड्रोन से 40 मिनट में उत्तरकाशी भेजी वैक्सीन की 400 डोज, पहली बार किया गया सफल ट्रायल
स्वास्थ्य विभाग ने टिटनेस और डिप्थीरिया की वैक्सीन की 400 डोज 40 मिनट में ड्रोन से उत्तरकाशी भेजने का सफल ट्रायल किया। स्वास्थ्य मंत्री ने अब दुर्गम इलाकों तक कोविड वैक्सीन की डोज भी ड्रोन से भेजने की घोषणा की है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि आईटीडीए की सहायता से ड्रोन से डिप्थीरिया टिटनेस (डीपीटी) व पेंटा की 400 डोज मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय उत्तरकाशी पहुंचाई गई हैं। अमूमन सड़क मार्ग से 5-6 घंटे का समय लगता है। उन्होंने बताया कि इस सफलतापूर्वक परीक्षण के बाद अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्रदेश के सुदूर इलाकों में ड्रोन से ही कोविड वैक्सीन पहुंचाने को कहा है। ये भी पढ़ेंJoshimath Landslide:आज ढहाए जाएंगे असुरक्षित भवन, कल विरोध के चलते टल गई थी कार्रवाई, एजेंसियों ने जमाया डेरा बताया कि दवाइयों या वैक्सीन को सड़क मार्ग से पहुंचाने में काफी समय लगता है। कभी-कभी आपदा के कारण भी दवाई पहुंचाने में परेशानी होती है। लिहाजा, स्वास्थ्य विभाग ऐसी सभी जगहों पर ड्रोन की मदद से दवाएं व वैक्सीन पहुंचाएगा। कोविड के मद्देनजर भी ड्रोन टेक्नोलॉजी काफी कारगर साबित होगी। सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि प्रदेश के सभी चिकित्सा इकाइयों में वैक्सीन की उपलब्धता बनाए रखेंगे ताकि पात्र लाभार्थियों का टीकाकरण सुलभ तरीके से पूरा हो।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2023, 08:50 IST
Uttarakhand Corona: ड्रोन से 40 मिनट में उत्तरकाशी भेजी वैक्सीन की 400 डोज, पहली बार किया गया सफल ट्रायल #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #UttarakhandCorona #UttarakhandCoronaUpdate #Corona #Uttarkashi #RemoteAreas #Vaccine #Drone #SubahSamachar