Uttarakhand: प्रवीण तोगड़िया बोले- खतरे में हैं हिंदू, अब जागरूक और एकजुट होने की जरूरत
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि राजस्थान में कन्हैया और दिल्ली में श्रद्धा की हत्या से यह बात साफ है कि देश में हिंदू खतरे में है। ऐसे में हिंदुओं को जगाने की जरूरत है। अब सभी को एकजुट होना होगा। रामनगर, बाजपुर, काशीपुर और गदरपुर में आयोजित जनसभाओं में पहुंचे डॉ. तोगड़िया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह पूरे देश में हिंदुओं को जगाने के लिए वह घूम रहे हैं। लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा पर उन्होंने कहा कि वह चुनाव लड़ाते हैं, खुद नहीं लड़ते। Joshimath Sinking:खतरे की जद में एशिया का सबसे लंबा जोशीमठ-औली रोपवे, 678 हुई असुरक्षित भवनों की संख्या जोशीमठ पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पहाड़ों पर हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर के लिए जो ब्लास्ट किए गए उससे पहाड़ हिल गए और उसका असर अब देखने को मिल रहा है। जब हम अफगानिस्तान में पांच हजार करोड़ खर्च कर सकते हैं तो जोशीमठ के लोग तो अपने ही हैं। Haridwar:नए धर्मांतरण कानून के तहत जिले में पहला मुकदमा दर्ज, पति-पत्नी सहित चार पर लगा आरोप डॉ. तोगड़िया के अनुसार देश में जनसंख्या नियंत्रण, सम्मान नागरिकता कानून जरूरी हैं। एक हिंदू परिवार की समस्या के समाधान के लिए सैकड़ों परिवारों को खड़ा किया जाएगा। हिंदुओं की सुरक्षा के लिए हेल्प लाइन नंबर 02066803300 जारी किया गया है। कोई हिंदू भूखा नहीं सोए इसके लिए परिषद की ओर से एक मुठ्ठी अनाज एकत्र करने की योजना लागू की गई है। हिंदू परिवारों को स्पेशलिस्ट डॉक्टर उपलब्ध कराया जाएगा। रोगमुक्त जीवन शैली का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कानूनी लड़ाई के लिए मुफ्त में एडवोकेट उपलब्ध कराया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 23:54 IST
Uttarakhand: प्रवीण तोगड़िया बोले- खतरे में हैं हिंदू, अब जागरूक और एकजुट होने की जरूरत #CityStates #Dehradun #Nainital #UdhamSinghNagar #Uttarakhand #PraveenTogadia #Hindu #InternationalHinduCouncil #प्रवीणभाईतोगड़िया #अंतरराष्ट्रीयहिंदूपरिषद #SubahSamachar