Almora News: अल्मोड़ा में एक माह बाद भी नहीं पहुंची कोरोना वैक्सीन, टीकाकरण केंद्रों के नहीं खुल सके ताले 14-00-47
अल्मोड़ा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण की आशंका के बीच अल्मोड़ा जनपद टीकों की भारी कमी से जूझ रहा है। जिले में कोविशील्ड की एक भी डोज शेष नहीं है। एक माह बाद भी टीके न मिलने से 30 टीकाकरण केंद्रों पर ताले लटके हुए हैं। अल्मोड़ा में अब तक 2,50,000 लोगों को बूस्टर डोज नहीं लग सकी है। उन्हें बूस्टर डोज लगाने को टीके नहीं है। स्वास्थ्य विभाग ने एक माह पूर्व शासन को वैक्सीन की मांग भेजी थी लेकिन अब तक यहां टीके नहीं पहुंच सकी है। ऐसे में लोगों को बूस्टर डोज नहीं लग पा रही है। लोग हर रोज टीके की उम्मीद में केंद्रों में तो पहुंच रहे हैं लेकिन उन्हें बैरंग लौटना पड़ रहा है।कोट-टीकों की मांग शासन में भेजी गई है। टीके मंगाने के गंभीरता से प्रयास हो रहे हैं। वैक्सीन मिलने के बाद ही टीकाकरण संभव है। डॉ. आरसी पंत, सीएमओ, अल्मोड़ा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2023, 23:42 IST
Almora News: अल्मोड़ा में एक माह बाद भी नहीं पहुंची कोरोना वैक्सीन, टीकाकरण केंद्रों के नहीं खुल सके ताले 14-00-47 #Corona #SubahSamachar