Varanasi News Today: बीएचयू में छात्र की पिटाई, रास्ता जाम, धरना, आरपीएफ ने सात पर दर्ज किया FIR; पढ़ें खबरें
Varanasi News in Hindi:बीएचयू में गुरुवार को छात्र की पिटाई के विरोध में छात्रों ने बिड़ला हॉस्टल के बाहर रास्ता जाम कर दिया। इस दौरान नारेबाजी करते हुए छात्रों ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड पर छात्र के साथ दुर्व्यवहार और पिटाई का आरोप लागते हुए कार्रवाई की मांग की। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने समझाबुझाकर शांत कराने का प्रयास किया लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं हुए। बिड़ला हॉस्टल के पास धरने पर बैठे छात्रों का कहना था कि कुछ छात्र अपने काम से नरिया गेट के पास गए थे। वह अंदर आ रहे थे इसी बीच सुरक्षाकर्मियों से किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। छात्रों का आरोप है कि प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम में शामिल सुरक्षा कर्मियों ने दुर्व्यवहार किया। कुछ छात्रों के साथ मारपीट भी की गई। इधर, घटना की जानकारी हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को हुई तो वह बिड़ला हॉस्टल के बाहर निकलकर रास्ता जाम कर दिए। छात्रों ने मारपीट करने वाले सुरक्षाकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि जब तक ठोस कार्रवाई नहीं होती है तब तक वह हटेंगे नहीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 00:22 IST
Varanasi News Today: बीएचयू में छात्र की पिटाई, रास्ता जाम, धरना, आरपीएफ ने सात पर दर्ज किया FIR; पढ़ें खबरें #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar