Varanasi News : वैभव गिरी को मिली श्रीमहंत की उपाधि, श्री सिद्ध पीठ यमुनेश्वर मठ में हुआ विशेष आयोजन
श्री पंचदस नाम जूना अखाड़ा श्री सिद्ध पीठ यमुनेश्वर आश्रम (वाराणसी) के महंत श्री अनंत विभूषित परम पूज्य संत वैभव गिरी जी महाराज को 2025 महाकुंभ प्रयागराज में श्री पंच दश नाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सभापति प्रेम गिरी ने पूर्वांचल मंडल के श्री महंत की उपाधि से सुशोभित किया गया। गणमान्य लोगों ने श्री सिद्ध पीठ यमुनेश्वर मठ में जाकर स्वस्तिवाचन पूर्वक अंग वस्त्र श्रीफल एवं पुष्पमाला पहनकर भव्य स्वागत किया। बाबा विश्वनाथ की छायाचित्र भेंट कर महंत जी का आशीर्वाद प्राप्त कर उनका अभिनंदन किया। इस दाैरान संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के छात्र संघ अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष डॉ. श्री गिरजानंद चौबे, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण मोहन शुक्ला, पूर्व महामंत्री छात्र संघ डॉक्टर प्रदीप कुमार पांडे, पूर्व महामंत्री डॉक्टर मृगेंद्र तिवारी, डॉक्टर विकास तिवारी, कथा व्यास अजय मिश्रा, पंडित रुद्रांश द्विवेदी, पंडित रत्नेश पति त्रिपाठी, विवेक झा आदि रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2025, 10:26 IST
Varanasi News : वैभव गिरी को मिली श्रीमहंत की उपाधि, श्री सिद्ध पीठ यमुनेश्वर मठ में हुआ विशेष आयोजन #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar