Noida News: वेदांत के पंजे से एफडब्ल्यूसीए को मिली जीत

ग्रेटर नोएडा (संवाद)। गौतमबुद्ध नगर की एफडब्ल्यूसीए टीम ने सोमवार को दिल्ली में आयोजित टूर्नामेंट के लीग मैच में 203 रन से जीत हासिल की। दिल्ली के बरवाला गांव स्थित साध क्रिकेट मैदान पर केके तिवारी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट-2025 का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को एफडब्ल्यूसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वनडे मैच में 286 रन बनाए। विपक्षी टीम के अमितोज ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे खाटू श्याम अकादमी के खिलाड़ी एफडब्ल्यूसीए के वेदांत की गेंदबाजी का सामना नहीं कर सके। पूरी टीम 83 रन ही जोड़ सकी। वेदांत ने पांच विकेट हासिल किए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 19:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: वेदांत के पंजे से एफडब्ल्यूसीए को मिली जीत #Vedant'sClawsGiveFWCAVictory #SubahSamachar