Gurugram News: सुबह हुई बारिश के बाद घंटों तक रेंगते रहे वाहन
दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर लगा कई किलोमीटर तक का जामसंवाद न्यूज एजेंसीगुरुग्राम। जिले में मंगलवार को अल-सुबह शुरू हुई बारिश से शहर में जगह-जगह जलभराव होने से कई घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही। दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे के साथ ही शहर भर की अन्य सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई। हालांकि, यातायात पुलिस ने व्यवस्था संभालने की पूरी कोशिश की लेकिन पीक आवर होने की वजह से वाहनों का दबाव काफी ज्यादा था। रूक-रूक कर हो रही बारिश ने वाहन चालकों की परेशानी को बढ़ा दिया।मंगलवार सुबह से ही दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर कई किलोमीटर तक वाहन रेंगते ही रहे। यह सिलसिला पूरे दिन चला। एक्सप्रेस-वे राजीव चौक से द्वारका क्लोवर लीफ के दोनों तरफ जाम रहा। एक्सप्रेस-वे पर जाम लगने से एक्सप्रेस-वे के प्रवेश प्वाइंट से जाम लगता हुआ सर्विस लेन पर आ गया था।सुभाष चौक से बादशाहपुर जाने वाली सड़क पर तो वाहनों के पहिए थम ही गए थे। इस जाम की वजह से सुभाष चौक पर एलिवेटेड सड़क पर निकासी और प्रवेश प्वाइंट पूरी तरह से ब्लॉक हो गया। इसकी वजह से एलिवेटेड रोड पर राजीव चौक से सुभाष चौक की तरफ भी जाम लगा रहा। एमजी रोड, एसपीआर और सीपीआर रोड पर भी जाम की स्थिति बनी रही।-----------यातायात पुलिस करती रही मशक्कतगुरुग्राम। बारिश से जलभराव में यातायात पुलिस वाहनों को निकालने में जुटी रही। पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन की तरफ से पहले से ही जलभराव को लेकर यातायात पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी नियुक्त की हुई थी। इस दौरान ट्यूलिप चौक, मालिबू टाउन, बिलासपुर चौक, महावीर चौक , फर्रुखनगर , नरसिंहपुर एफओबी के पास, राजीव चौक आदि कई जगहों पर जलभराव हो गया था। यातायात पुलिस की तरफ से पानी की निकासी के लिए संबंधित विभागों से बात करके निकलवाने का काम किया गया। संवादसुबह से बरसे बादल, तापमान 5 डिग्री गिरागुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में मंगलवार को सुबह से ही बादलों की आवाजाही बनी रही। कभी हल्की बारिश तो कभी धूप निकलने से मौसम बदलता रहा लेकिन दोपहर बाद शुरू हुई तेज बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से बड़ी राहत दी। बारिश के चलते पूरे दिन मौसम खुशनुमा बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार, शहर का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिनभर रुक-रुक कर हुई बारिश की वजह से तापमान में करीब 5.1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जिससे हवा में नमी और ठंडक बढ़ गई। अचानक बदले मौसम ने शहरवासियों को उमस भरे मौसम से राहत दी। वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दिनों में अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। संवादयहां हुआ जलभरावसेक्टर-44, सुशांतलोक, अपरैल हाउस के पास की सड़क, अर्जुन नगर, दिल्ली-जयपुर हाईवे के फ्लाई ओवर से उतरने व चढ़ने के स्थान, सेक्टर 33-34 मार्बल मार्केट, बादशाहपुर, खांडसा गांव, राजेन्द्रा पार्क, दौलताबाद, रेलवे रोड, सदर बाजार, चोमा, ओल्ड जेल रोड, जेल रोड चौक, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सामने, लघु सचिवालय के सामने, अदालत परिसर आदि।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 20:02 IST
Gurugram News: सुबह हुई बारिश के बाद घंटों तक रेंगते रहे वाहन #VehiclesKeptCrawlingForHoursAfterTheMorningRain #SubahSamachar