Hamirpur (Himachal) News: ऊना-हमीरपुर एनएच पर छह घंटे तक रेंगते रहे वाहन

चंडीगढ़, दिल्ली जाने वाले यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानीतीन जगहों पर एक साथ भूस्खलन होने के कारण बंद हो हुई सड़कगलू के समीप कैंची मोड पर दूसरी बार हुआ भूस्खलन, छह घंटे बाद हुआ बहालसंवाद न्यूज एजेंसीबड़सर (हमीरपुर)। राष्ट्रीय राजमार्ग हमीरपुर-ऊना पर वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार सुबह 6:30 बजे के करीब हमीरपुर ऊना राष्ट्रीय राजमार्ग 503 ए पर तीन जगहों पर एक साथ भूस्खलन होने के कारण मुख्य सड़क पूरी तरह बंद हो गई है। मूसलाधार बारिश के बीच गलू के समीप कैंची मोड के साथ साथ तीन किलोमीटर के अंदर ही करीब पांच से छह स्थानों पर एक साथ भूस्खलन हुआ। इससे पत्थर और पेड़ मलबे के साथ सड़क पर आ गए। सड़क के बंद होने के कारण ऊना से हमीरपुर और हमीरपुर से ऊना आने जाने वाले वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। छह घंटे तक राष्ट्रीय मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रही। दोपहर 12:30 बजे के बाद एनएचआई के कर्मचारियों ने जेसीबी की सहायता से सड़क को खोला। इसके बाद हर तरह के वाहनो की आवाजाही शुरू हो पाई। सड़क बंद होने से चंडीगढ़, दिल्ली की ओर जाने वाली निगम की बसें जाम में फंसी रही। इससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ बड़सर से शाहतलाई सड़क हरसौर पुल के पास, शाहतलाई से बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध सेऊ के पास, बड़सर से चंबेह सड़कों पर भी पेड़ गिरने और भूस्खलन होने के कारण यातायात प्रभावित हुआ। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। विभाग की ओर से सभी सड़कों को खुलवा दिया गया है। कोटहमीरपुर ऊना राष्ट्रीय राजमार्ग 503 ए को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। उपमंडल स्तर पर जहां सड़कें बंद हैं उन्हें खोलने का कार्य किया जा रहा है ताकि ग्रामीणों को परेशानी का सामना न करना पड़े।-राजेंद्र गौतम, एसडीएम बड़सर हमीरपुर ऊना राष्ट्रीय राजमार्ग 503 ए पर कैंची मोड़ के समीप हुआ भूस्खलन होने के बाद लगा जाम। सं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 19:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: ऊना-हमीरपुर एनएच पर छह घंटे तक रेंगते रहे वाहन #VehiclesKeptCrawlingOnUna-HamirpurNHForSixHours #SubahSamachar