Kullu News: कुल्लू–मनाली के बीच अब सरपट दौड़ेंगे वाहन
आपदा से हुई तबाही के बाद बदलने लगी एनएच-3 की तस्वीर सफर पहले से भी ज्यादा सुहाना होगा, लोगों को जाम से मिलेगी राहत संजय ठाकुर पतलीकूहल (कुल्लू)। बरसात के मौसम में आई आपदा से जगह-जगह तहस-नहस हुए नेशनल हाईवे-3 की सूरत बदलने लगी है। हालांकि बाढ़ से हुई तबाही के बाद इस मार्ग पर वाहन चलाना तो दूर पैदल सफर भी मुश्किल हो गया था, लेकिन धीर-धीरे सुधार के बाद अब सड़क आवाजाही के लिए बेहतर बनने लगी है। एनएचएआई की टीम ने ब्यास किनारे क्रेटवाल लगाकर और मलबा भरने के बाद हाईवे को अस्थायी रूप से खोल दिया था, लेकिन अब एनएचएआई ने स्थायी मरम्मत की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाते हुए टारिंग शुरू कर दी है।टारिंग का करीब 80 फ़ीसदी काम पूरा हो चुका है। मनाली वोल्वो बस स्टैंड से लेकर क्लाथ, बिंदू ढांक और 14 मील तक सड़क को नए तारकोल की काली चमक ने फिर से चकाचक बना दिया है। रायसन–डोहलू नाला के बीच टारिंग का काम तेज़ी से जारी है। गौरतलब है कि क्रिसमस और नववर्ष पर हर साल देश–विदेश से भारी संख्या में सैलानी इसी मार्ग से मनाली पहुंचते हैं। सड़क चकाचक होने से अब यात्रियों के लिए सफर सुहाना होगा और जाम की परेशानी भी काफी हद तक कम रहेगी।जानकारों का मानना है कि कुल्लू-मनाली हाईवे जितना आम लोगों और पर्यटकों के लिए महत्वपूर्ण है, सरकार की कमाई के लिए भी उतना ही जरूरी और महत्वपूर्ण है। केंद्र और राज्य सरकार के खजाने में जीएसटी, टोल टैक्स, रोड टैक्स, बिजली–पानी बिल और लग्ज़री टैक्स जैसे विभिन्न टैक्सों से सालाना करोड़ों राजस्व जमा होता है।घाटी की सबसे बड़ी नकदी फसल सेब भी इसी हाईवे के जरिये मंडियों तक पहुंचता है। इस बार बाढ़ से हाईवे के हिस्से बहने के कारण कई दिनों तक ट्रैफिक ठप रहा और बागवानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। बहरहाल एनएच सड़क की बहाली ने सिर्फ सुविधा नहीं, बल्कि घाटी की अर्थव्यवस्था में फिर से जान फूंक दी है।एनएच को सुधारने का काम लगातार जारी है। जल्द ही ब्लैक-टॉप का कार्य पूरा कर दिया जाएगा। इससे वाहनों की आवाजाही में काफी ज्यादा आसानी होगी। -अशोक चौहान, रेज़िडेंट इंजीनियर एनएचएआई कुल्लू-मनालीहाईवेपरटायरिंगकरनेमेंजुटीमशीनरी।-संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 17:51 IST
Kullu News: कुल्लू–मनाली के बीच अब सरपट दौड़ेंगे वाहन #VehiclesWillNowRunAtFullSpeedBetweenKulluAndManali. #SubahSamachar
