Shamli News: बलवा व जंधेड़ी उपरिगामी सेतु पर मई में दौड़ेंगे वाहन
शामली। दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर बलवा व जंधेड़ी रेलवे फाटक पर प्रस्तावित उपरिगामी सेतु का निर्माण 30 अप्रैल तक कार्य पूरा हो जाएगा। एक मई 2023 के बाद शामली बाईपास पर बलवा से लेकर सिंभालका, सेहटा और शामली तहसील होकर सहारनपुर और करनाल और मेरठ, पानीपत जाने वाले वाहन फर्राटा भर सकेंगे। लंबी प्रतीक्षा के बाद दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर बलवा व जंधेड़ी रेलवे फाटक पर प्रस्तावित उपरिगामी सेतु के निर्माण के लिए ब्लॉक दिए जाने की स्वीकृति मिल गई है। जंधेड़ी रेलवे उपरिगामी सेतु पर गर्डर रखने का कार्य शुरू हो गया है। उत्तर रेलवे और निर्माण एजेंसी के अफसरों की बात मानें तो जंधेड़ी रेलवे उपरिगामी सेतु का गर्डर रखने का कार्य 24 फरवरी और शामली जिले बलवाउपरिगामी सेतु का गर्डर रखने का कार्य 18 मार्च तक पूरा हो जाएगा। जिसके बाद स्लैब डालने कार्य होगा। उत्तर रेलवे के यातायात निरीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि जंधेड़ी रेलवे फाटक पर उपरिगामी सेतु निर्माण के लिए ब्लॉक आठ जनवरी से शुरू हो गया है। दो-दो घंटे के ब्लॉक के दौरान जंधेड़ी रेलवे उपरिगामी सेतु पर गर्डर रखने का कार्य चल रहा है। आगामी 24 फरवरी 2023 तक गर्डर रखने का कार्य पूरा होगा। बलवा रेलवे उपरिगामी सेतु के निर्माण के लिए गर्डर रखने का कार्य 17 जनवरी से लेकर आगामी 18 मार्च तक रहेगा। रेलवे ब्लॉक के दौरान उपरिगामी सेतु पर गर्डर रखने और उसके बाद स्लैब रखकर लिंटर डलने का कार्य होगा। बलवा उपरिगामी सेतु पर संपर्क मार्ग का मिट्टी का कार्य अंतिम चरण में है। निर्माण एजेंसी अगले माह उपरिगामी सेतु पर काली परत डालेगी। जंधेड़ी रेलवे फाटक के संपर्क मार्ग का कार्य अधूरा है। निर्माण एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र बालियान का कहना है कि जंधेड़ी और बलवा रेलवे उपरिगामी सेतु का निर्माण 30 अप्रैल तक पूरा हो जाएगा। मई में दिल्ली-शामली-सहारनपुर हाईवे और शामली बाईपास के रेलवे उपरिगामी सेतु पर वाहन फर्राटा भरेंगे। - रेलवे फ्लाईओवर के लिए तैनात किए ड्यूटी अफसरउत्तर रेलवे के यातायात निरीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि बलवा और जंधेड़ी रेलवे फाटक के फ्लाईओवर के निर्माण के दौरान स्वीकृत ब्लॉक के लिए रेलवे ड्यूटी अफसर नियुक्त किए गए हैं। बलवा रेलवे फ्लाईओवर पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर संजय शर्मा, स्टेशन अधीक्षक इकराम अली और जंधेड़ी रेलवे फाटक पर उत्तर रेलवे के सहायक मंडल अभियंता और रेलवे के यातायात निरीक्षक ओमवीर सिंह की ड्यूटी ब्लॉक के दौरान रहेगी।- बलवा फ्लाईओवर पर सर्विस लेन का होगा निर्माणशामली। एडीएम संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बलवा फ्लाईओवर के पास दोनों ओर सर्विस लेन की मांग की जा रही है। सर्विस लेन का मुआवजा स्वीकृत होने के बाद यहां पर सर्विस लेन का निर्माण कराया जाएगा। जंधेड़ी फाटक पर होता फ्लाईओवर निर्माण के दौरान रखे गर्डर।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 00:49 IST
Shamli News: बलवा व जंधेड़ी उपरिगामी सेतु पर मई में दौड़ेंगे वाहन #VehiclesWillRunOnBalwaAndJandhediOverheadBridgeInMay #SubahSamachar