Deoria News: जालसाज भाइयों पर कार्रवाई के लिए एसपी से मिले पीड़ित

संवाद न्यूज एजेंसी देवरिया। तरकुलवा क्षेत्र के 11 युवकों से नौकरी दिलाने का झांसा देकर 64 लाख की ठगी करने वाले दो भाइयों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ितों ने सोमवार को एसपी से मुलाकात की। पीड़ितों ने बताया कि दोनों भाइयों का नेटवर्क लंबा है। वह तरकुलवा व आसपास के इलाकों के अलावा बिहार के युवकों को भी अपना शिकार बना चुके हैं। त्रिपुरा में कांस्टेबल के पद पर तैनात आरोपी व उसके भाई के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। इस पर एसपी विक्रांत वीर ने सीओ को जांच कर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। इससे पूर्व भी युवक सीओ को आवेदन सौंप चुके हैं। तरकुलवा थाना क्षेत्र के पथरदेवा के संतोष प्रजापति पुत्र केशव प्रजापति व ग्राम सिधावे धर्मागतपट्टी के प्रवीण चौहान पुत्र संतू चौहान ने एसपी को दिए गए आवेदन में कहा है कि हम बेरोजगार हैं। ग्रुप बनाकर सेना में भर्ती के लिए एएनडी इंटर कॉलेज पथरदेवा के मैदान में शारीरिक तैयारी करते हैं। इस ग्रुप में अलग-अलग गांव व थानों के बीस से अधिक संख्या में बेरोजगार युवक जुड़े थे। इस बीच बघौचघाट थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक युवक भी उनके ग्रुप में शामिल हुआ। सभी युवकों से नजदीकियां बढ़ाने के बाद उसने त्रिपुरा स्टेट राइफल्स में कांस्टेबल के पद पर तैनात अपने भाई के बारे में जानकारी दी। उसने बताया कि भाई की अच्छी पकड़ अधिकारियों में है। वह टीएसआर में कांस्टेबल की नौकरी दिलाते रहते हैं। जिसे भी नौकरी चाहिए अपने शैक्षिक कागजात और प्रति व्यक्ति छह लाख रुपये मेरे पास जमा कर दे। आरोप है कि अगले दिन वह अपने भाई को लेकर कॉलेज के मैदान पर आ गया और वहां मौजूद 11 युवकों से मिलवाया। इस तरह युवक उनके झांसे में आ गए और उन्होंने 64.40 लाख की ठगी कर ली।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 11, 2025, 01:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Deoria news



Deoria News: जालसाज भाइयों पर कार्रवाई के लिए एसपी से मिले पीड़ित #DeoriaNews #SubahSamachar