कानपुर: खड़े कंटेनर से पतंजलि मंजन की 150 पेटियां चोरी, जांच में जुटी पुलिस

महाराजपुर थाना क्षेत्र के नगरा गांव के पास खड़े कंटेनर से पतंजलि कंपनी के मंजन की 150 पेटियां चोरी हो गईं। कंटेनर चालक अमित कुमार निवासी किरतपुर थाना पडौला जनपद बिजनौर ने बताया कि वह हरिद्वार से माल लेकर प्रयागराज जा रहा था। शनिवार और रविवार की मध्य रात को सरसौल राधे पेट्रोल पंप के पास हाईवे किनारे गाड़ी खड़ी कर आराम करने लगा। सुबह उठने पर देखा कि कंटेनर का पिछला ताला टूटा हुआ था और माल गायब था। घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। महाराजपुर थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि चोरी की शिकायत मिली है। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 17:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कानपुर: खड़े कंटेनर से पतंजलि मंजन की 150 पेटियां चोरी, जांच में जुटी पुलिस #SubahSamachar