पानीपत: रेलवे लाइन पर 10 माह में जा चुकी हैं 157 लोगों की जान, ना लोग संभले न जिम्मेदारों का ध्यान
जिले में रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। प्रत्येक दो दिन में एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर जान गंवा रहा है। 10 माह मे यह आंकड़ा 157 तक पहुंच गया। इसके बावजूद भी न तो लोग ही संभल रहे हैं और न ही जिम्मेदार अधिकारी सबक लेने को तैयार है। रेलवे स्टेशन पर थाने के सामने से ही लोग धड़ल्ले से रेलवे लाइन पार रहे हैं। फुट ओवर ब्रिज होने के बावजूद भी लोग ट्रैक से पार करने का जोखिम उठा रहे हैं। उधर, आरपीएफ द्वारा लाइन पार करने वालों पर कार्रवाई करती है। लेकिन 10 माह में मात्र 150 लोगों के खिलाफ भी यह कार्रवाई हुई है। रविवार को रेलवे स्टेशन और आस-पास रेल लाइन पार करने के मामलों की पड़ताल की। प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में लोग रेल लाइन पार करते हुए दिखाई दिए। आरपीएफ और जीआरपी थाने के सामने ही एक युवक बिना किसी डर के लाइन पार कर गया। उधर, करीब 12 बजे इंटर सिटी एक्सप्रेस के आने से चंद मिनट के पहले बड़ी संख्या में यात्रियों ने प्लेटफॉर्म नंबर एक से दो और दो से एक पर पहुंचने के लिए जान जोखिम में डालकर रेल लाइन पार की, जबकि जिस जगह से लोग लाइन कर रहे हैं उसके चंद कदमों की दूरी पर रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए फुटओवर ब्रिज बनाया गया है। उधर, ट्रेन में सामान बेचने वाले वेंडर भी बिना किसी खौफ के रेल लाइनों को ही पार करते नजर आए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 18:47 IST
पानीपत: रेलवे लाइन पर 10 माह में जा चुकी हैं 157 लोगों की जान, ना लोग संभले न जिम्मेदारों का ध्यान #SubahSamachar
