कैथल: पीएम किसान निधि की 21वीं किश्त जारी, जिले के करीब 95 हजार किसानों के खाते में पहुंची राशि
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए समर्पित है। यह सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ किसानों को सशक्त एवं समृद्ध बनाने की दिशा में अथक प्रयास कर रही है। इस कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर किसानों के खाते में सम्मान निधि की राशि भेजकर यह साबित कर दिया है कि किसान कल्याण इस सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह योजना किसानों के लिए स्थिरता और भरोसे का मजबूत सहारा बनी है। सांसद कार्तिकेय शर्मा बुधवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजना की 21वीं किस्त जारी की और देश के किसानों को संबोधित किया। इस पहल के तहत देश भर के करोड़ों पात्र किसानों के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से प्रति किसान 2 हजार रुपये की राशि सीधे हस्तांतरित की गई। वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पलवल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। जिसके माध्यम से जिला स्तरीय कार्यक्रम में सभी ने मुख्यमंत्री के संदेश को सुना।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 19:49 IST
कैथल: पीएम किसान निधि की 21वीं किश्त जारी, जिले के करीब 95 हजार किसानों के खाते में पहुंची राशि #SubahSamachar
