फतेहपुर: मदरसों में कश्मीरी मूल के छात्रों की जांच शुरू
दिल्ली ब्लाॅस्ट के बाद जांच एजेंसियों के इनपुट पर मदरसों की जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने जांच शुरू की है। विभाग ने बुधवार को आबूनगर के रेड्डया में संचालित मदरसे की जांच की। हालांकि कुछ नहीं मिला। विभाग ने बच्चों और उनके अभिभावकों का डाटा जुटाया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को एटीएस की ओर सभी मदरसों की विस्तृत जानकारी मांगी गई है। जिले में कुल 111 मान्यता प्राप्त और छह एडेड मदरसे संचालित हैं। संचालित सभी मदरसों की संख्या,उनमें पढ़ने वाले बच्चों की पूरी जानकारी, कक्षाओं का विवरण और यह भी पूछा है कि कहीं किसी मदरसे में कश्मीरी मूल का कोई बच्चा अध्ययनरत है कि नहीं। साथ ही मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता का ब्यौरा भी मांगा गया है। मदरसों में पढ़ाने वाले शिक्षकों, प्रबंध समिति की पूरी जानकारी मांगी गई है। एटीएस का इनपुट आने के बाद विभाग चौकन्ना हो गया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बुधवार को टीम के साथ आबूनगर रेड्डया मदरसे का निरीक्षण किया। जहां मौजूद उपलब्ध रिकॉर्ड व व्यवस्थाओं को जांचा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने प्रशांत साहू ने बताया कि आबूनगर मदरसे में कक्षा आठ तक संचालित है। यहां नौ टीचर व एक प्रिंसपल है। सभी की जानकारी की गई है। बाकी मदरसों की जांच की जा रही है। एटीएस की ओर से मांगी जानकारियों पर विभाग काम कर रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 16:08 IST
फतेहपुर: मदरसों में कश्मीरी मूल के छात्रों की जांच शुरू #SubahSamachar
