झज्जर के बेरी में 13 दान पात्रों से निकले 29 लाख 73 हजार रुपये निकले

बेरी के प्राचीन माता भीमेश्वरी देवी मंदिर में इस बार मंदिर में दिखी भक्तों की भारी भीड़ के साथ-साथ चढ़ावा भी उसी अनुपात में आता दिखाई दे रहा है। नवरात्र के दौरान भक्तों की ओर से मंदिर में चढ़ाई नेक कमाई की गिनती का कार्य करीब एक सप्ताह से चला हुआ हैं। मंदिर में रखे दानपात्रों की गिनती अगले 2-3 दिन तक चलेगी। बेरी तहसीलदार सृष्टि की देखरेख में गिनती का कार्य किया जा रहा है। बुधवार देर शाम को गिनती समाप्त होने तक 4 दान पात्र खोले गए, जिससे 10 लाख 85 हजार रुपये की राशि एकत्रित हुई। बाकी बचे दान पात्रों की गिनती का कार्य वीरवार को किया जाएगा। मां के नवरात्र में इस दफा बेरी स्थित मां भीमेश्वरी देवी मंदिर में श्रद्धा का अपार जनसमूह उमड़ता हुआ दिखाई दिया। अपनी मन्नतों को पूरा करने के लिए साथ-साथ परंपरा का निर्वाह करते हुए लाखों श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन करते हुए अपने परिवार की मंगलकामना की दुआ भी की। भक्तों द्वारा धन रूपी के जो भाव बेरी के दानपात्रों में डाले गए। उनकी गिनती में करीब एक दर्जन पटवारी लगे हुए हैं। मंदिर में रखे 21 दान पात्रों में से 13 दान पात्रों की गिनती का कार्य हो चुका है। इसमें 29 लाख 73 हजार रुपये की राशि एकत्रित की गई है। कैमरों की जद में हो रही है गिनती पटवारी सोमबीर ने बताया कि दानपात्रों की इन राशि को गिने जाने के दौरान पारदर्शिता बरते जाने के मद्देनजर पूरे कार्य की वीडियोग्राफी हो रही है। उस कक्ष में सीसीटीवी कैमरे भी लगे है। बुधवार देर शाम तक चले इस कार्य के बाद टीम द्वारा उस कक्ष को सील कर दिया गया है और गार्द की तैनाती भी उसके बाहर की गई है। नवरात्रों के दौरान मां के दरबार में भक्तों ने दान पात्रों में चढ़ाई राशि की गिनती का कार्य शुरू किया हुआ है। मंदिर में रखे 21 दान पात्रों में से 13 दान पात्रों की गिनती का कार्य हो चुका है। इसमें 29 लाख 73 हजार रुपये की राशि एकत्रित की गई है। बुधवार को 4 दान पात्र खोले गए, जिसमें 10 लाख 85 हजार रुपये एकत्रित किए गए। वीरवार को दान पात्रों की गिनती का कार्य जारी रहेगा। -सृष्टि, तहसीलदार, बेरी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 13:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


झज्जर के बेरी में 13 दान पात्रों से निकले 29 लाख 73 हजार रुपये निकले #SubahSamachar