इन्द्रधनुष चित्रकला प्रतियोगिता: तीन हजार बच्चे लेंगे भाग, झुग्गी के बच्चे भी होंगे शामिल
नोएडा लोक मंच द्वारा आयोजित चौथी इन्द्रधनुष चित्रकला प्रतियोगिता इस बार और भी व्यापक और समावेशी रूप में सामने आ रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में महासचिव महेश सक्सेना ने बताया कि इस वर्ष 120 से अधिक स्कूलों के लगभग 3000 बच्चे प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं, जिनमें निजी और सरकारी स्कूलों के साथ-साथ झुग्गी बस्तियों के बच्चे, घरेलू सहायिकाओं के बच्चे और विशेष रूप से सक्षम बच्चे भी शामिल हैं। समावेशी कला भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतियोगिता को 10 अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया है। हर 30 प्रतिभागियों में एक बच्चे को पुरस्कार देने की व्यवस्था की गई है, जबकि इस वर्ष 300 से ज्यादा पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। पुरस्कारों में बच्चों की जरूरत के अनुसार स्वेटर, कंबल, स्कूल बैग, ट्रैक सूट, पानी की बोतल, चित्रकला सामग्री और अन्य अध्ययन-सामग्री शामिल होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 18:05 IST
इन्द्रधनुष चित्रकला प्रतियोगिता: तीन हजार बच्चे लेंगे भाग, झुग्गी के बच्चे भी होंगे शामिल #SubahSamachar
