पहाड़ों पर बारिश होने के चलते 45 ट्रेनें रद्द, 25 शॉर्ट टर्मिनेट
फिरोजपुर रेल अधिकारियों ने एक बयान जारी कर कहा है कि पहाड़ों पर लगातार बारिश होने के चलते और यात्रियों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए 45 ट्रेनें रद्द की गई है। इसके अलावा 25 ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट की गई है। माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन, जम्मूतवी व पठानकोट के रेलवे स्टेशनों पर हेल्प काउंटर खोले गए हैं । इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं ताकि यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 16:08 IST
पहाड़ों पर बारिश होने के चलते 45 ट्रेनें रद्द, 25 शॉर्ट टर्मिनेट #SubahSamachar