VIDEO : सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ धाम दियोटसिद्ध में 50 बटुकों ने यज्ञोपवीत धारण किया
विश्व प्रसिद्ध धार्मिक सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ धाम में महंत श्रीश्री 1008 राजेंद्र गिरी ने अपने आवास पर उपनयन संस्कार का कार्यक्रम आयोजित किया। 14 व 15 फरवरी को हो रहे इस संस्कार यज्ञोपवीत में अब तक प्रदेश भर से आए 50 बटुकों को पवित्र यज्ञोपवीत धारण करवाया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 14, 2025, 12:46 IST
सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ धाम दियोटसिद्ध में 50 बटुकों ने यज्ञोपवीत धारण किया #SubahSamachar
