VIDEO : महाविद्यालय बंगाणा में 55वां एनएसएस दिवस धूमधाम से मनाया 

अटल बिहारी बाजपेयी राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में धूमधाम से 55वां एनएसएस स्थापना दिवस मनाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने बत्तौर मुख्यातिथि शिरकत की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का आगाज किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने की। मंच का संचालन परीक्षा ने किया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने एनएसएस का परिचय, एनएसएस का इतिहास , उद्देश्य और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात छात्रों ने एक से बढ़कर सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए , जिसमें एकल गान ,पारंपरिक एकल नृत्य, पारंपरिक समूह नृत्य,। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वेदिका शर्मा और द्वितीय स्थान तमन्ना ठाकुर ने प्राप्त किया। एकल गान में प्रथम स्थान नीलम ने ,द्वितीय स्थान, शुभम् शर्मा ने प्राप्त किया। एकल नृत्य में प्रथम श्वेता शर्मा ने और द्वितीय स्थान पमिता, शिवानी ने और तृतीय स्थान नेहा ने प्राप्त किया। समूह नृत्य में प्रथम स्थान नेहा और अंजलि ने द्वितीय स्थान साक्षी और खुशी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में समूह नृत्य में सोनाक्षी एंड ग्रुप ने प्रस्तुत कर छात्रों का खूब मनोरंजन किया । इस अवसर पर बत्तौर मुख्यातिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर विजेता रहे स्वयंसेवियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एन एस एस वॉलिंटियर्स को संबोधित करते हुए बताया कि एनएसएस का आदर्श वाक्य मैं नहीं, बल्कि आप है जो लोकतांत्रिक भावना को दर्शाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 16:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


महाविद्यालय बंगाणा में 55वां एनएसएस दिवस धूमधाम से मनाया #SubahSamachar