भालू ने गोशाला में घुसकर बैलों पर किया हमला, लगातार हमलों से पशुपालक परेशान
रुद्रप्रयाग जनपद में इन दिनों जंगली जानवरों के बढ़ते हमलों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। भालू और गुलदार की लगातार बढ़ती गतिविधियों से ग्रामीण रात के समय भयभीत रहते हैं। बृहस्पतिवार देर रात जिला मुख्यालय से लगभग सात किलोमीटर दूर ग्रामसभा चिनग्वाड़ में भालू ने एक गोशाला पर हमला कर दिया। भालू ने ग्रामीण जीत सिंह कप्रवाण की गोशाला का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसते हुए उनके बैलों पर हमला कर दिया। हमले में एक बैल गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि अन्य को हल्की चोट आई है। ग्रामीणों को घटना की जानकारी तब मिली जब वे सुबह गोशाला गए। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व भी भालू इसी गोशाला पर हमला कर चुका है। गांव में पिछले एक वर्ष में भालू के सात हमले हो चुके हैं, जिनमें पांच मवेशी मारे गए, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ग्राम प्रधान दीपक बिष्ट ने बताया कि भालू की धमक क्षेत्र में लगातार बढ़ रही है। यह आए दिन गांव के आसपास दिखाई देता है, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल है। उन्होंने कहा कि राइंका पीड़ा में पढ़ने वाले बच्चे रोजाना जंगल के रास्ते से स्कूल जाते हैं, वे भी खतरे की जद में हैं। उन्होंने वन विभाग से घायल पशु के मालिक को मुआवजा देने और भालू को बस्ती से दूर भगाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने विभाग से ग्रामीण इलाकों में नियमित गश्त करने और बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाने की अपील की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 14:26 IST
भालू ने गोशाला में घुसकर बैलों पर किया हमला, लगातार हमलों से पशुपालक परेशान #SubahSamachar
